सुरजपुर में बाघ के हमले से दो की मौत,एक घायल,शांति अजय सिंह ने असपताल पहुंच जाना हाल

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुरजपुर।सोमवार को सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के काला मांजन गांव के समीप तीन आदिवासी युवाओं पर टाइगर ने हमला कर दिया था जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी और एक युवक को सूरजपुर में घायल अवस्था में भर्ती किया गया था। टाइगर के हमले में घायल आदिवासी युवक राय सिंह का हाल चाल जानने के लिए सुरजपुर की भाजपा नेत्री शांति अजय सिंह सोमवार देर शाम को जिला अस्पताल सूरजपुर मिलने पहुंची जहां उन्होंने जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी आरएस सिंह से घायल युवक के कुशल क्षेम की जानकारी लेते हुए बेहतर उपचार करने की बात कही है।

जानकारी देते हुए शांति अजय सिंह ने बताया कि ग्रामीण आदिवासी समुदाय का जीवन जंगल से जुड़ा हुआ है जंगल में खतरनाक जानवर भी रहते हैं कभी कभार ऐसी घटनाएं घटित हो जाती है। कि जंगल क्षेत्र में रहने वाले हिंसक जानवरों से आमना सामना ग्रामीण आदिवासियों का हो जाता है। बाघ के हमले में हमारे दो आदिवासी भाइयों की मृत्यु हो गई है और एक आदिवासी युवक घायल अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है।

शांति अजय सिंह ने आगे बताया कि घायल युवक रायसिंह हमारे आदिवासी समुदाय से आते हैं इन्होंने बहुत बहादुरी से बाघ का सामना काम किया है।इस समय घायल युवक को मानसिक रूप से मजबूत करने की जरूत है ताकि युवक बाघ के हमले के सदमे से उबर पाए।इसलिए इनका हौसला बढ़ाने की लिए मिलने आई थी।उम्मीद है कि जल्द ही युवक के स्वास्थ्य में सुधार होगा और पहले की तरह सामान्य जीवन जी पाएगा।

सकरी-कोटा रोड के लिए 75 करोड़
READ

आपको बताते चले कि मिली जानकारी के अनुसार ओड़गी ब्लाक के कालामांजन गांव के निवासी तीन युवक समय लाल पिता रूप साय (33), कैलाश‍ सिंह पिता दादू सिंह (35) एवं राय सिंह पिता रुज बिहारी (27) वर्ष सोमवार की सुबह सुबह करीब 6.30 बजे लकड़ी लेने के लिए गांव से सटे जंगल की ओर गए थे।

गांव के करीब ही जंगल में पहले से बाघ ने तीनों युवकों पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान समयलाल व कैलाश पर बाघ ने पहले हमला बोला। उनके पीछे आ रहे राय सिंह ने दोनों साथियों को बाघ के चंगुल में देखकर लेकर बाघ से भिड़ गया। रायसिंह के हमला कर दिए जाने से बाघ सहम गया और राय सिंह को पकड़ जबड़े से दबा लिया। इस दौरान मौका पाकर कैलाश व समयलाल ने टांगी से बाघ पर हमला कर दिया। करीब 20 मिनट तक तीनों युवक बाघ से जूझते रहे। बाघ ने तीनों युवकों को पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बताया जाता है कि युवकों ने टांगी और नुकीली लकड़ी से हमला किया था। जिससे बाघ भी घायल हो गया था। शोर सुनकर पास के गांववाले भागते हुए टांगी, लाठी लेकर मौके की ओर दौड़े।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों के शोर मचाते हुए मौके पर पहुंचने पर बाघ कही पर बैठ गया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण खून से लथपथ तीनों युवकों को बोरों में उठाकर अस्पताल पहुंचे। बाघ के हमले में तीनों यवकों को गंभीर चोटें आई हैं।

जिमसें दो की मौत हो गई थी एक घायल का इलाज सुरजपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।

शिक्षाकर्मी दो साल से गैरहाजिर,जिला पंचायत ने जारी किया नोटिस
READ