ChhattisgarhBilaspur News
दो अलग अलग ठिकानों पर धावा…दो चाकूबाज गिरफ्तार..अभियान प्रहार में…शराब की अवैध बिक्री करते आरोपी पकड़ाया
अलग अलग ठिकानों से दो चाकूबाज और कोचिया गिरफ्तार
बिलासपुर—सरकन्डा पुलिस टीम ने आपरेशन अभियान के दौरान अपराध में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार जेल दाखिल कराया है। पुलिस ने एफसीआई और मुरूम खदान क्षेत्र से दो चाकूबाजों को पकड़ा है। इसके अलावा चिंगराजपारा स्थित शराब दुकान के पास शराब की अवैध बिक्री करतेे कोचिया को धर दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी चखना की आड़ में चोरी छिपे शराब का कारोबार करता पाया गया। तीनों अलग अलग मामले में गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने जेल दाखिल कराया है।
अलग अलग जगह दो चाकूबाज गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि 6 अगस्त 24 को टाउन भ्रमण दौरान जानकारी मिली कि डीएलएस कॉलेज के पास मुरूम खदान में एक व्यक्ति धारदार चाकू रखकर लोगों को डरा धमका रहा है। इसके अलावा एफसीआई गोदाम के पास भी एक व्यक्ति लोहे का चाकू रखकर आने जाने वालों को परेशान कर रहा है।
थाना प्रभारी तोपसिह नवरंग के निर्देश पर पुलिस की अलग अलग टीम ने दोनो स्थानों पर धावा बोला। डीएलएस कालेज के पास आरोपी ननका साहू और एफसीआई गोदाम से आरोपी मोहन यादव को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू बरामद किया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत दोनों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
चखना की आड़ में शराब बेचते पकड़ाया
अतिरिक्त पुलिस कप्तान उमेश कश्यप ने बताया कि पुलिस टीम ने सरकन्डा थाना प्रभारी तोपसिह नवरंग की अगुवाई में चिंगराजपारा स्थित शराब भट्ठी के पास धन्नू सूर्यवशी के ठिकाने पर धावा बोला। व्यक्ति को चखना दुकान की आड़ में शराब की अवैध शराब बिकी करते पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी से 31 पाव देशी शराब जब्त किया गया। आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Telegram Group Follow Now