Rajasthan: रेलवे स्टेशन पर दो शराब तस्कर गिरफ्तार, अंग्रेजी और देशी ब्रांड की शराब बरामद

Shri Mi
2 Min Read

Rajasthan/धौलपुर रेलवे पुलिस में स्टेशन पर शराब तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अंग्रेजी और लोकल ब्रांड की शराब बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

रेलवे पुलिस के निरीक्षक अमित कुमार ने बताया मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज एवं महानिदेशक आगरा रेलवे के निर्देश में उत्तर मध्य रेलवे जोन में ऑपरेशन सतर्क अभियान चलाया जा रहा है। ऑपरेशन सतर्क अभियान के अंतर्गत रेलवे पुलिस बदमाश, चोर गिरोह, तस्कर और अवैध कामों में लिप्त लोगों पर नजर रखकर कार्रवाई कर रही है।

अमित कुमार ने बताया कि रविवार को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर दो लोग प्लास्टिक के बोरे को भरकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। मुखबिर की निशानदेही पर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर शराब तस्कर  संतोष कुमार (60) पुत्र बद्री प्रसाद निवासी गडरपुरा धौलपुर और (52)  वर्षीय बिजेंद्र पुत्र बुलाखी निवासी कायस्थ पाडा धौलपुर को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 102 नग अंग्रेजी और लोकल ब्रांड के बरामद किए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रेलवे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। निरीक्षक ने बताया अनुसंधान में रेलगाड़ी और स्टेशनों पर शराब तस्करी के अन्य मामले खुल सकते हैं। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close