दो नाबालिगों ने दिया PNB कियोस्क से चोरी को अंजाम.दोनो गिरफ्तार..नगद के साथ मोबाइल जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—रतनपुर पुलिस ने पंजाब नेशनल बैंक कियोस्क शाखा कर्रा में चोरी को अंजाम देने वाले  नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से नगद 27 हजार रूपयों समेतएक मोबाइल समेत नया कपतड़ा बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 457,380,34 का अपराध दर्ज किया है।
 
                थाना प्रभारी रतनपुर ने बताया कि 24 फरवरी 2022 को प्रार्थी कर्रा निवासी संकटमोचन चौबे ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 23,24 फरवरी की दरमियानी रात किसी ने संचालित कर्रा स्थित पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र कियोस्क शटर का ताला तोड दिया है। नगदी
93,910 रूपये पार कर दिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल विवेचना में लिया गया।
 
              जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम जांली  नाबालिक पहले भी चोरी और लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है। इन दिनों नाबालिग कुछ ज्यादा ही पैसा खर्च कर रहा है। 
 
            इसके बाद पुलिस संदेही नाबालिग को हिरासत में पूछताछ की कार्रवाई हुई। संदेही ने गांव के दूसरे नाबालिग के साथ मिलकर चोरी की घटना को कबूल किया। दोनो नाबालिगों के पास से चीरी की रकम 27000 रूपयोरं के अलावा चोरी के पैसों से खरीदा गया मोबाईल और कुछ नए कपड़ों को बरामद किया गया।
 
                     दोनो नाबालिगों को  न्यायिक रिमांड पर किशोर न्याय बोर्ड के हवाले किया गया। धरपकड़ की कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र यादव, प्रधान आरक्षक नुवास तिग्गा, आरक्षक रामलाल सोनवानी, आरक्षक सचिन तिवारी की विशेष भूमिका रही।
close