लन्दन से दुर्ग लौटे दो पॉजिटिव, स्ट्रेन कोरोना जांच के लिए भेजे गए सैंपल

Shri Mi
2 Min Read

दुर्ग।Two positives returned from London: लंदन से दुर्ग लौटे 39 यात्रियों में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इन मरीजों को अलग से आइसोलेट किया गया है ।इनके सैंपल जांच के लिए पुणे भेजने के लिए एम्स रायपुर रेफर किए गए हैं। पुणे की वायरोलॉजी लैब में इस बात की जांच की जाएगी। कि इनको संक्रमित करने वाले कोरोनावायरस कहीं इंग्लैंड में कहर बरपा रहे कोरोना के नए स्ट्रेन वाली तो नहीं है ।इनके अलावा 15 अन्य सैंपल भी जांच के लिए पुणे भेजे जा रहे हैं। प्रदेश के अलावा देश के कई हिस्सों में ब्रिटेन से लौटे लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आंध्र प्रदेश में ऐसे चार और असम में एक यात्री को संक्रमित पाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार लंदन से लौटी 28 साल की एक महिला यात्री का दुर्ग जिला अस्पताल में कोरोना के लिए एंटीजन टेस्ट किया गया। इसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रूप से जुड़ने यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

पता चला कि उनके परिवार के एक अन्य सदस्य भी कोरोना संक्रमित हैं ।जिसका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है। उसे देखते हुए उस महिला यात्री ने भी टेस्ट कराया था। 9 दिसंबर के पहले लंदन से दुर्ग जिले में पहुंचे 19 यात्रियों को 28 दिन तक होम आइसोलेशन में रहने कहा गया है। लक्षण होने पर उनकी कोरोना जांच की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close