10वीं की परीक्षा देकर लौट रही दो बहनों और चचेरे भाई की हादसे में मौत

Shri Mi
2 Min Read

रीवा।रीवा जिले शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी स्थित हाईवे में दर्दनाक हादसे में दो बहनों की और भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों परीक्षा देकर वापस लौट रहे थे कि इसी दौरान सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर उनकी गाडी को टक्कर मार दी और गाड़ी उन्हे कुचलते हुए निकल गई, हादसे में तीनों के शव बुरी तह क्षत विक्षत हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे, हादसे की खबर और शवों की हालत देखते ही परिजन बेसुध हो गए। घटना में दो छात्राये भी घायल हुई है और इन्ही ने घटना के बारे में बताया, हादसे की भयानकता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घटना में अपनी जान गंवाने वाले तीनों छात्रों के सिर बुरी तरह कुछ गए थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जैसे ही पुलिस को घटना की सूचना मिली, मौके पर शाहपुर पुलिस पहुंची और उन्होंने बमुश्किल परिजनों को समझाते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तर कर लिया गया।घटना शनिवार की दोपहर करीब 1.30 बजे की बताई जा रही है, तीनों ही छात्र हनुमना परीक्षा केन्द्र से लौट रहे थे, हादसे में जान गंवाने वाले धरमपुरा​ गांव निवासी 18 साल का ताज बाबू पुत्र अजान मुल्ला अंसारी, 16 साल की सुममू अंसारी ​पुत्री मो. सम्मीद अंसारी और 16 साल की रीनू अंसारी पुत्री शमशेर अली के साथ नेशनल हाईवे 30 के रास्ते घर लौट रहे थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close