दुपहिया चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ़्त में

Chief Editor

बिलासपुर । शहर में एक तरफ दुपहिया वाहन चोरों के हौसले बुलंद हैंं । वही पुलिस प्रशासन भी इस पर लगाम लगाने हेतु कमर कसे हुए हैं। इस सिलसिले में पुलिस को क़ामयाब़ी मिली है और दुरहिया चोर को गिरफ़्तार किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रार्थी हर्ष गंभीर निवासी दयालबंद ने 10 अप्रैल को क़ोतवाली थाना आकर शिकायत दर्ज कराई उसकी दुपहिया मोटरसाइकिल होंडा शाइन क्रमांक सीजी 10 एडी 1053 को अज्ञात व्यक्ति उसके घर से चुरा कर ले गया है। जिस पर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 58/22 धारा 457,380 भा द वि के तहत दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू द्वारा इस दिशा में त्वरित एवं पुख्ता कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त कर तत्काल विवेचना प्रारंभ कर दी।
थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने अपने सूचना तंत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर कार्यवाही करते हुए शीघ्र ही 2 दुपहिया चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जिसमें आरोपी शेख दानिश पिता अयूब शेख, उम्र 20 वर्ष, निवासी मुर्गी गली, टिकरापारा एवं एक अन्य विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विदित हो यह अपराधी इसके पूर्व भी इसी तरह की घटनाओं में लिप्त रहे हैं, एवं पकड़े भी जा चुके हैं। किंतु प्रार्थी द्वारा अपराध दर्ज कराने से इनकार क़रने पर यह बरी हो गए थे। वर्तमान अपराधों में इन संघर्ष विधिरत बालकों की संख्या चिंताजनक है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। कानूनन ऐसे अपराधियों को बाल अपराध की श्रेणी का मानते हुए संदेह का लाभ दिया जाता है। इस व्यवस्था का दुरुपयोग करते हुए बेखौफ यह निरंतर अपराध करते रहने में कोई संकोच नहीं करते ।जो कानून व्यवस्था एवं समाज के लिए चिंताजनक बात है।

close