फोटोग्राफी में ग्रेजुएट उद्धव ठाकरे पॉवर गेम मे कैसे हुए फेल? जानिए CM बनने से लेकर कुर्सी जाने तक की कहानी

Shri Mi
6 Min Read

दिल्ली।महाराष्ट्र में एमवीए गठबंधन की सरकार जा चुकी है। उद्धव सीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उद्धव लाख कोशिशों को बाद भी शिवसेना के बागियों को अपने पाले में नहीं कर पाए और बहुमत खोता देख खुद इस्तीफा दे दिए। ठाकरे के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा झटका है। हाल के कई फैसलों के दौरान उद्धव अपने पिता बाला साहेब की छाया से निकलकर एक अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अब उन्हें सत्ता से बाहर होना पड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

फोटोग्राफी में ग्रेजुएट उद्धव के हाथ से सत्ता तो गई ही है, साथ ही पिता द्वारा स्थापित शिवसेना पर पकड़ कमजोर हुई है। पार्टी पूरी तरह से टूट चुकी है। ज्यादातर विधायक उनका साथ छोड़ चुके हैं। हालांकि जिस रास्ते पर उद्धव निकले थे, उससे ऐसा लगता है कि एक दिन ये होना ही था। बालासाहेब की सोच से अलग उद्धव न सिर्फ सीएम बने बल्कि अपने बेटे आदित्य को भी मंत्री बनाया। बाला साहेब खुद सत्ता से दूर रहते थे, लेकिन पार्टी पर पूरी पकड़ उनकी ही रहती थी, लेकिन अब उद्धव खुद सत्ता में थे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद जब शिवसेना और बीजेपी के बीच सीएम कुर्सी को लेकर विवाद हुआ तो उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी के साथ चले गए। उनके इस फैसले से आम शिवसैनिक भी नाराज दिखे। पार्टी कार्यकर्ता मातोश्री से दूर होने लगे, इसी बीच कोविड और एक सर्जरी के कारण भी उद्धव अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से दूर रहे। जिससे वो पार्टी से दूर होते रहे।

बागी नेता एकनाथ शिंदे ने इन्हीं की आवाज बनने का दावा करते हुए कहा- “हमने कभी उद्धवजी का अनादर नहीं किया। हम बालासाहेब के सैनिक हैं। हम चाहते थे कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से अपना गठबंधन तोड़ दे। हमारी लड़ाई बालासाहेब के हिंदुत्व के लिए है।”

उद्धव ठाकरे शुरुआत में राजनीति में आना नहीं चाहते थे, फोटोग्राफी में उनकी दिलचस्पी थी, लेकिन 1990 के दशक में उन्होंने धीर-धीरे राजनीति में कदम बढाए। तब तक उनके चचेरे भाई राज ठाकरे बालासाहेब के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे और बालासाहेब के स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जा रहे थे।

हालांकि बालासाहेब ने भतीजे की जगह पर अपने बेटे उद्धव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। 2002 में महाबलेश्वर सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उद्धव की नियुक्ति की गई। राज ठाकरे नाराज हुए लेकिन पार्टी के साथ बने रहे, हालांकि 2005 में वो शिवसेना से अलग हुए और मनसे बना लिया। उधर उद्धव पिता की छवि से अलग सौम्य व्यक्तिव अपनाए रखे, जिसने उन्हें शिवसेना के आक्रमक कैडर से दूर कर दिया।

इस बीच उद्धव ने कई झटकों का सामना किया। जिनमें वरिष्ठ नेता नारायण राणे और राज ठाकरे को बाहर निकलना शामिल था। 2012 में बालासाहेब की मृत्यु के बाद, वह शिवसेना को एकजुट रखने में कामयाब रहे साथ ही शिवसेना, मनसे से काफी आगे रही। इसके अलावा भाजपा के साथ रहते हुए उसे भी आइना दिखाते रहे।

साल की शुरुआत में, पार्टी की एक बैठक में, उद्धव ने कहा था कि उनके पास अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने कहा, ‘हमने भाजपा का तहे दिल से समर्थन किया, ताकि वे अपनी राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें। समझ यह थी कि वे राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे जबकि हम महाराष्ट्र में नेतृत्व करेंगे, लेकिन हमारे साथ विश्वासघात किया गया और हमारे घर में हमें नष्ट करने का प्रयास किया गया। इसलिए हमें पलटवार करना पड़ा।”

उद्धव ने भाजपा पर अपने सहयोगियों को राजनीतिक सुविधा के अनुसार डंप करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘भाजपा का मतलब हिंदुत्व नहीं है। मैं अपनी इस टिप्पणी पर कायम हूं कि शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन में 25 साल बर्बाद किए।

उद्धव आखिरी तक बागियों को अपने पाले में करने की कोशिश करते रहे। कभी प्यार से तो कभी धमका कर। अपनी पिछली कैबिनेट बैठक में, उद्धव ने कहा- “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे मेरे ही लोगों ने धोखा दिया है।” इस्तीफे के बाद उद्धव ने कहा- “मुझे मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है… मैंने जो किया, मैंने मराठी लोगों और हिंदुत्व के लिए किया… राज्य के लोगों ने मुझ पर अपना प्यार जताया है। पूरे देश में दंगे हुए और महाराष्ट्र अपवाद रहा। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को भी सुनने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं”।

अब शिवसेना में इस टूट के लिए एनसीपी को बागी गुट विलेन बना रहे हैं। हालांकि, सहयोगी अब भी उद्धव के साथ दिख रहे हैं। एनसीपी नेता जयंत पाटिल कहते हैं- “हमारे संबंध सौहार्दपूर्ण थे, एक-दूसरे के लिए परस्पर सम्मान था। वह कभी भी उच्चस्तरीय नहीं थे।” राकांपा नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने उन्हें “एक सज्जन राजनीतिज्ञ” के रूप में वर्णित किया है, जिन्होंने “आम आदमी की चिंताओं पर ध्यान केंद्रित किया और कोविड महामारी को प्रशंसनीय रूप से संभाला”। कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री बालासाहेब थोराट कहते हैं- “उद्धव ने हमेशा सहयोगियों और कैबिनेट सहयोगियों के साथ बहुत सम्मान के साथ व्यवहार किया।”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close