नए आधार कार्ड के लिए अप्लाई करना या मौजूदा कार्ड को अपडेट करना होगा आसान

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज आधार कार्ड को अब आने वाले दिनों में बनाना और भी आसान होने वाला है। आधार कार्ड बनाने वाली संस्‍था UIDAI ने निर्णय लिया है कि वह 122 शहरों में सेंटर खोलेगी। इससे आधार के लिए अप्‍लाई करना, आधार कार्ड में नंबर चेंज करना व किसी भी तरह की समस्‍या आने पर उसमें सुधार कराना लोगों के लिए आसान हो जाएगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) देश भर के 122 शहरों में 166 और स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

UIDAI ने जानकारी दी है कि मॉडल आधार सेवा केंद्रों में प्रतिदिन 1,000 से अधिक नामांकन और आधार कार्ड में सुधार कराने वालों की क्षमता होगी। मॉडल बी आधार सेवा केंद्रों में प्रति दिन 500 नामांकन और अनुरोध होंगे और मॉडल सी आधार सेवा केंद्रों में प्रति दिन 250 नामांकन और अनुरोध की क्षमता होगी। इससे किसी भी तरह की समस्‍या का तुरंत सामाधान किया जा सकेगा। आधार सेवा केंद्रों के बाहर भीड़ कम होगी और लोगों व कर्मचारियों को भी इसमें रियायत मिलेगी। UIDAI के अनुसार, आधार केंद्रों में वृद्धि का मतलब ग्राहकों के लिए परेशानी मुक्त काम करना और आसान बनाना होगा।

वर्तमान में, बैंकों, डाकघरों और राज्य सरकारों द्वारा संचालित 52,000 आधार नामांकन केंद्र हैं। बयान में कहा गया है, “यूआईडीएआई देश भर के 122 शहरों में 166 स्टैंड-अलोन आधार नामांकन और सेवा केंद्र खोलने की योजना बना रहा है।” बता दें कि अभी ये आधार सेवा केंद्र सप्ताह के सभी दिनों में खुले रहते हैं और सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक चालू रहते हैं।

आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?
नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए, आपको अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। नामांकन केंद्र पर, आपको एक फॉर्म भरना होगा, पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण के सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना बायोमेट्रिक विवरण जमा करना होगा। आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें
आप स्वयं सेवा पोर्टल (एसएसयूपी) में अपना पता ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। अन्य विवरण अपडेट जैसे कि जनसांख्यिकीय विवरण (नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल) के साथ-साथ आधार में बायोमेट्रिक्स (फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ) के लिए आपको स्थायी नामांकन केंद्र पर जाना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close