होलिका दहन विवाद में चाचा घायल..ईलाज के दौरान मौत..भतीजा घायल..आरोपी भाई गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सिरगिटटी पुलिस ने होलिका दहन के समय हत्या के प्रयास के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार चाकू समेत बल्ली और लकड़ी का डंडा बरामद किया है। दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 307,324,34 के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
 
 पकड़े गए दोनों आरोपियों का नाम और ठिकाना
 
1) दीपू उर्फ दीप रोशन वर्मा पिता स्व. धनश्याम वर्मा उर्फ झल्लू निवासी विष्णु चैक तिफरा
2) सुनील वर्मा उर्फ नेवला पिता स्व. धनश्याम वर्मा  निवासी विष्णु चैक तिफरा थाना सिरगिट्टी
 
             सिरगिट्टी थानेदार ने बताया कि 18 मार्च की रात्रि करीब 12.30 बजे विष्णु चौक तिफरा निवासी प्रार्थी लेखराज विश्वकर्मा  और चाचा लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया। पीड़ितों ने रिपोर्ट में बताया कि पुराने घर लकडी बल्ली रखा था। होली की रात्रि सुनील वर्मा और दीपू वर्मा ने निकालकर होलिका मे डाल दिया।
 
               इसी बीच जानकारी के बाद पूछताछ करने पर दीपू वर्मा द्ने होलिका मे से जलती हुई लकडी की बल्ली निकाला। और उसने मारना शुरू कर दिया। मारपीट में लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा के सिर मे गंभीर चोट पहुंची। पीड़ित मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। 
 
         लेखराज विश्वकर्मा ने जब बीच बचाव किया तो आरोपी दीपू वर्मा का भाई सुनील वर्मा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपियों पर आईपीसी की धारा  324,34 का अपराध दर्ज किया गया। मुलायजा के दौरान डाॅक्टर ने बताया कि लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा के सिर मे गंभीर चोट आने से मौत हुई है।
 
          प्रकरण दर्ज होने के बाद दोनो आरोपी फरार हो गए। इसी बीच मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने सेक्टर-डी तिफरा से दोनो आरोपियों को धर दबोचा है। दोनों आरोपियों ने मारपीट की घटना को कबूल किया। आरोपियों के कब्जे से धारदार हथियार चाकू और बल्ली को भी बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
close