चैयरमैन अटल की अगुवाई में जब ग्रामीणों ने किया मुख्यमंत्री का सम्मान..सीएम ने किया न्योता कबूल ..कहा..आऊंगा बेलगहना,रतनपुर वासियों के बीच

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— पर्यटन मण्डल चैयरमैन अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में बेलगहना और रतनपुर क्षेत्र के कांग्रेस नेता और जनता रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री का आभार किया है। इस दौरान सभी प्रदेश मुखिया का सम्मान भी किया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि दशकों पुरानी मांग को आपने पूरा किया है। इस सौगात को हम अपने जीवन में कभी नहीं भूलेंगे। हमें अब ना केवल राजस्व समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। बल्कि समय और खर्च दोनो की बचत होगी। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

              बेलगहना और रतनपुर वासियों ने अटल श्रीवास्तव की अगुवाई में रायपुर पहुंचकर सीएम का आभार और स्वागत दोनो किया। इस दौरान कांग्रेस नेता और ग्रामीणों ने बताया कि ’छतीसगढ़ राज्य बनने के लगभग 20 साल बाद पहली सरकार है जिसने ने जनसुविधाओं को प्राथमिकता में लिया है। भूपेश सरकार ने 85 नए तहसीलों का गठन किया। इसमें कोटा के दो तहसील बेलगहना और रतनपुर भी शामिल है। खासकर बेलगहना को तहसील बनाए जाने पर क्षेत्र की जनता में जमकर उत्साह है।

                    किसान कांग्रेस नेता  संदीप शुक्ला ने बताया कि बेलगहना और रतनपुर की बहु प्रतीक्षित मांग को मुख्यमंत्री ने पूरा किया। हम तो उम्मीद भी छोड़ चुके थे। लेकिन जनप्रिय मुख्यमंत्री ने बेलगहना वासियों के सपनों को पूरा किया। आज सरपंच,उपसरपंच, जनपद सदस्य कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश मुखिया का रायपुर पहुंचकर स्वागत किया है। 

            स्वागत कार्यक्रम को पर्यटन मण्डल चैयरमैन अटल श्रीवास्तव ने संबोधित किया।  कोटा के विकास में मुख्यमंत्री के योगदान को सबके सामने रखा। अटल ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि कोटा विधानसभा को गोद लेकर विकास की नई गति प्रदान करें। इससे क्षेत्र की जनता को विशेष आशीर्वाद मिलेगा। 

          इस दौरान प्रदेश मुखिया भूपेश बघेल ने कहा कि कोरोना काल के दौरान विपरीत समय में भी जनहित को लेकर सरकार ने किसी भी प्रकार की कमी नही की है। जनता पर किसी प्रकार का कोई अतिरिक्त बोझ भी नही  डाला गया है। सरकार समग्र संकल्प की भावना के साथ काम कर रही है। कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।

              कार्यक्रम के दौरान अटल श्रीवास्तव और संदीप शुक्ला समेत सभी कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री को बेलगहना आने का आग्रह कि। सीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बेलगहना आएंगे।  और अपनों के बीच पहुंचकर संवाद भी करेंगे। 

close