बड़ी संख्या में एकीकृत हुए बेरोजगार, BSTC अभ्यर्थियों के हक के लिए दिया धरना

Shri Mi
2 Min Read

जयपुर-लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों (BSTC candidates) के हक की मांग को लेकर आज राजधानी जयपुर (Jaipur News) में बड़ी संख्या में प्रदेशभर से बेरोजगार एकीकृत हुए. बेरोजगारों (Unemployed) ने आज जयपुर के शहीद स्मारक पर सांकेतिक धरना देकर 26 अक्टूबर को हाईकोर्ट (HighCourt) में होने वाली सुनवाई में मजबूत पक्ष रखने की मांग को लेकर धरना (Protest) दिया है.गौरतलब है कि 26 सितम्बर को रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam) का आयोजन हो चुका है लेकिन लेवल-1 में बीएसटीसी और बीएड अभ्यर्थियों (BEd Candidates) के बीच का संघर्ष खत्म नहीं हुआ है. रीट (REET) की विज्ञप्ति में लेवल-1 में बीएसटीसी अभ्यर्थियों को योग्य माना, लेकिन इसके बाद बीएड धारियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने लेवल-1 में बीएड धारियों को शामिल करने के आदेश दिए.

बीएड धारी बीएसटीसी अभ्यर्थियों से ज्यादा क्वालिफाइ होते हैं
अब 26 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई होने वाली है. ऐसे में प्रदेश के करीब साढ़े चार लाख से ज्यादा बीएसटीसी धारियों ने लेवल-1 में सिर्फ बीएसटीसी अभ्यर्थियों को ही शामिल करने की मांग तेज कर दी है. अभ्यर्थियों का कहना है कि बीएड धारी बीएसटीसी अभ्यर्थियों से ज्यादा क्वालिफाइ होते हैं. 

सैंकड़ों बेरोजगार हुए एकीकृत
ऐसे में अगर लेवल-1 में बीएड धारियों को शामिल किया जाता है तो सैंकड़ों बीएसटीसी अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे और अगर ऐसा किया जाता है तो फिर बीएसटीसी अभ्यर्थियों का कोई अस्तित्व ही नहीं बचेगा. इसलिए सरकार (Government) से गुहार लगाने के लिए आज सैंकड़ों बेरोजगार एकीकृत हुए हैं की वो बीएसटीसी अभ्यर्थियों के पक्ष में मजबूत पैरवी कर साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को राहत दे. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close