केन्द्रीय बजट..पढें..क्या खास और आम और नेताओं की प्रतिक्रिया..कौन खुश, कौन नाराज

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—केन्द्रीय वित्त मंत्री ने रिकार्ड स्थापित करने के साथ पेपरलेस और सबसे छोटा बज भाषण दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि बजट में इन्फ़्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया गया है । उन्होने 2025-26 तक राजस्व घाटा जीडीपी के 4.5% तक पहुँचने की बात कही। 2022/23 में राजस्व घाटा जीडीपी का 6.4% रहने का अनुमान होना बताया।  2021/22 में संशोधित राजस्व घाटा जीडीपी का 6.9% बताया । उन्होने कहा कि 2022/23 में कुल खर्च 39.45 ट्रिलियन रुपए होगा।
 
बजट सारांश और प्रतिक्रिया
 
1)अब भारतीय वायुसेना में महिला फ़ाइटर पायलटों को सिर्फ़ एक्सपेरिमेंटल स्कीम के तहत ही नहीं बल्कि परमानेंट स्कीम के तहत वायुसेना में जगह दी जाएगी.
 
2) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022-23 के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम की तारीफ़ करते हुए इसे पीपुल फ्रेंडली और प्रोग्रेसिव बजट बताया है.

3)सोमवार को आर्थिक सर्वेक्षण जारी किया गया, जिसमें इस साल जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 9.2% रखा गया है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार विकास और ग़रीबों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

4)कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर कहा है कि इस बजट में वेतनभोगी, मध्यमवर्ग, ग़रीब-वंचित, युवा, किसान और छोटे उद्योगों के लिए कुछ नहीं है.

5) विदेशी यात्रा में सुविधा के लिए 2022-23 में ई-पासपोर्ट शुरू किए जाएंगे. साल 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 80 लाख घरों का निर्माण पूरा होगा.

6) बैटरी स्वैपिंग नीति लाई जाएगी और इंटर ऑपरेशनल सर्विस तैयार की जाएगी.

7) आपातकालीन क्रेडिट लाइन गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) को मार्च 2023 तक बढ़ाया जाएगा, गारंटी कवर को 50,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर कुल 5 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा.

8) जीवन और व्यवसाय करने में आसानी की सुविधा के लिए कहीं भी पंजीकरण के लिए ‘एक राष्ट्र, एक पंजीकरण’ स्थापित किया जाएगा।

close