बिलासपुर—केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा की बेलतरा विधान सभा अंतर्गत टेकर में आयोजित विशाल जनसभा में छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ देश में भ्रष्टाचार के नाम से मशहूर है। 2003 में भी भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा निकाली थी। 15 साल तक छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में विकास की गंगा बहाई। छत्तीसगढ़ को सुशासन के नाम से जाना जाता था।
लेखी ने कहा कि 2023 में फिर भारतीय जनता पार्टी ने परिवर्तन यात्रा निकाली। जिसकी चकाचौंध नजर आ रही है। भाजपा सरकार की 15 साल की कमाई को लुटाने वाली कांग्रेस सरकाल के राज में अंधियारा ही अंधियारा है। मोदी सरकार में किसानी बजट बढ़ा है। देश को 70 सालों तक लूट कर खोखला करने वाली कांग्रेस पार्टी बटन दबाकर छत्तीसगढ़ को लूट रही है।
लेखी ने कहा कि प्रदेश की पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 1 रुपये किलो में चावल देने की योजना चलाई। डॉ.रमन सिंह की पीडीएस प्रणाली को देश ही नहीं…विदेशो में भी सराहना मीली। पीडीएस केंद्र सरकार के पैसे से संचलित होने वाली योजना है। योजनांतर्गत गरीबों को आज भी 1 रुपये में चावल मिल रहा है। कोरोना काल में मोदी सरकार ने वैक्सीन जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3800 से लेकर 5800 तक थी। 8 से 10 हजार की कीमत पर देश की 120 करोड़ जनता को मुफ्त में लगवाया। दूसरी तरफ कांग्रेस और विपक्ष में बैठे लोग वैक्सीन के माध्यम से विदेशी कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाह रहे थे। लेकिन प्रधानमंत्री ने ऐसा न कर देश का करोड़ों रुपये बचाए।
Join WhatsApp Group Join Now