UP Police Constable Bharti परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज
UP Police Constable Bharti/यूपीपीआरपीबी के अंतर्गत हो रही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का तीसरा दिन रविवार को संपन्न हो गया। परीक्षा के तीसरे दिन आठ मुकदमे दर्ज किए गए।
UP Police Constable Bharti/उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) द्वारा कराई जा रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन दो सिपाहियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
UP Police Constable Bharti/भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने के आरोप में कानपुर से तीन और जौनपुर, झांसी, बलरामपुर से दो-दो लोगों की गिरफ्तारी की गई। जिला पुलिस और यूपी एसटीएफ की टीम ने इनकी गिरफ्तारी की।
गिरफ्तार आरोपियों में अभ्यर्थी और सॉल्वर शामिल हैं। परीक्षा देने आए कई अभ्यर्थियों ने कम उम्र के लिए फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था। आरोपियों में 45 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात सिपाही भगवान और चौथी बटालियन एसएसएफ मथुरा में तैनात सिपाही गोविंद भी शामिल हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हुई। 60,244 पदों पर सिपाहियों की सीधी भर्ती की परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में होना है।
UP Police Constable Bharti/पुलिस भर्ती परीक्षा में यूपी के अलावा देश के तमाम राज्यों से लाखों युवा शामिल हो रहे हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पदों के लिए दूसरे राज्यों से ही 6,30,481 आवेदन प्राप्त हुए हैं। दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, बंगाल, गुजरात, गोवा और पुडुचेरी जैसे प्रदेशों से अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं।