UPDET: अपोलो में राहुल ने सुबह का नास्ता किया..कलेक्टर सहित प्रशासन की टीम कर रही मानिटरिंग

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । जांजगीर जिले के पिहरीद गांव में चार दिन की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर आए राहुल को देर रात बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत बेहतर बताई गई है। बुधवार की सुबह राहुल ने नास्ता किया । कलेक्टर डॉ. साराश मित्तर के साथ ही जिला प्रशासन की टीम रात से ही हालात पर नज़र बनाए हुए है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंगलवार की रात ज़ैसे ही ख़बर लगीं कि राहुल को सकुशल निकाल लिया गया है, उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाए जाने की तैयारियां भी शुरू हुईं। उस समय से ही कलेक्टर डॉ. साराश मित्तर के साथ प्रशासन की टीम भी सजग और सक्रिय रही । कलेक्टर ख़ुद भी राहुल को बिलासपुर लेक़र आ रही एंबुलेंस टीम के साथ सतत संपर्क बनाए हुए थे। देर रात करीब डेढ़ बजे डॉ. मित्तर ने जानकारी दी थी कि अपोलो में पूरी तैयारी कर ली गई है। बच्चे का बीपी, सुगर ठीक है। उसके फेफ़ड़े सामान्य ठंग से काम कर रहे हैं। उसकी हालत स्थिर थी और उसे ग्लूकोज़ दिया गया । बिलासपुर अपोलो पहुंचते ही राहुल को आईसीयू में शिफ़्ट किया गया और उसकी देख़भ़ाल शुरू कर दी गई । कलेक्टर डॉ .मित्तर खु़द भी एक डॉक्टर हैं और लगातार मानिटरिंग कर रहे हैं। सुबह उन्होने बताया कि राहुल की स्थिति बेहतर हैं। उसने सुबह नास्ता भी किया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही राहुल पूरी तरह से स्वस्थ हो ज़ाएगा।

close