संसदीय सचिव के प्रयास से कुनकुरी विधानसभा के विकास कार्यों के लिए अनुपूरक बजट 76 करोड़ की मिली स्वीकृति

Shri Mi
2 Min Read

जशपुर।संसदीय सचिव यू. डी. मिंज के प्रयासों से कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुपूरक बजट का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया जिसमें कुनकुरी विधानसभा के सड़क एवं स्वास्थ्य के लिए 76.08 करोड़ की स्वीकृति दी गईं है

Join Our WhatsApp Group Join Now

संसदीय सचिव यू. डी. मिंज ने बताया कि अनुपूरक बजट में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी का उनयन 50 बिस्तर अस्पताल में हुआ है जिसके लिए 270 लाख की स्वीकृति बजट में हुई है.वहीँ फरसाबाहर विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र कंदईबाहर और कुनकुरी विकासखंड के उपस्वास्थ केंद्र गोरिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन होगा जिसके 152 लाख स्वीकृत किया गया है.

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के आवश्यक सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्यों के लिए माँग की गईं थीं जिसे अनुपूरक बजट में शामिल किया और स्वीकृति भी दी है , जिसमें कुनकुरी विकासखंड के महुआटोली- लोधमा बेलजोरा मार्ग में नवीन पुलिया निर्माण कार्य अनुमानित लागत ₹200.00 लाख, ग्राम पंचायत बेमताटोली के सलियाटोली से बेमताटोली तक लंबाई 2.00 किमी. पक्की सड़क निर्माण अनुमानित लागत 2572.00 लाख, दुलदुला विकासखंड के सिमड़ा में बिछीटांगर पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण अनुमानित लागत ₹572. 00 लाख, डोभ से डांड़पानी पहुंच मार्ग पर बांधनाला में पुलिया निर्माण अनुमानित लागत ₹154.00 लाख, दुलदुला सिरोमकेला मार्ग में पुलिया निर्माण, अनुमानित लागत 2572.00 लाख, केन्दपानी से पतियापाली तक सड़क लंबाई 2.00 किमी. एवं पुल निर्माण अनुमानित लागत ₹292.00 लाख,देवाडोल से शारदाधाम तक सड़क एवं पुल/स्टॉप डंग सह काजवे निर्माण अनुमानित लागत ₹572.00 लाख, पर इस वर्ष व्यय विभागीय बचत से किया जायेगा।

संसदीय सचिव ने कहा कि इसके लिए क्षेत्र की जनता की ओर से यशस्वी मुख्यमंत्री का आभार जताते है जिन्होंने जनता की अवश्यक माँग को स्वीकृत करते हुए बजट उपलब्ध कराया है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close