Business

UPI ID Delete- यहां जानें कि आप खुद से अपनी यूपीआई आईडी कैसे डिलीट कर सकते हैं

UPI ID Delete-आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट करने लगे हैं, कैश रखना धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर पैसे बैंक में ही रहते हैं. लेकिन क्या हो अगर फोन चोरी हो जाए?

UPI ID Delete- चोर तो सारे पैसे निकाल लेगा और आप कंगाल हो सकते हैं. वैसे आप इस मुसीबत से बच सकते हैं. इससे पहले आपको ये समझना होगा कि आप अपने गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और यूपीआई आईडी को कैसे ब्लॉक कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपनी यूपीआई आईडी को कैसे बंद कर सकते हैं. नीचे इसका पूरा पढें और फोन चोरी होने पर तुरंत ये काम करें.

UPI ID ऐसे होगी बंद

इसके लिए सबसे पहले इन दोनों में किसी भी एक नंबर पर 02268727374, 08068727374 कॉल करें. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की शिकायत दर्ज करें, जब यहां पर ओटीपी मांगा जाए तो सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा. यहां आप अपने फोन चोरी होने के मामले को बताकर तुरंत यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं.UPI ID Delete

PayTM UPI आईडी ऐसे करें ब्लॉक/UPI ID Delete

  • पेटीएम यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर -01204456456 पर कॉल करें. यहां पर Lost Phone के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अलटर्नेट नंबर (जिस नंबर से कंप्लेंट प्रोसेस कर रहे हैं) इसके बाद जो नंबर खो गया है वो नंबर डालें. यहां पर लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद पेटीएम वेबसाइट पर जाकर 24×7 हेल्प ऑप्शन सेलेक्ट करलें, यहां पर आप Report a Fraud या Message Us ऑप्शन सेलेक्ट कर सकेंगे.
  • ये करने के बाद पुलिस रिपोर्ट और जरूरी डिटेल देनी होगी. डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को टेपंररी बंद कर दिया जाएगा.

इसी तरह आप दूसरे ट्रांजेक्शन प्लेटफॉर्म पर भी कर सकते हैं. हालांकि हर प्लेटफॉर्म का प्रोसेस थोड़ा अलग-अलग हो सकता है. यूपीआई डी और नंबर ब्लॉक करने के बाद पास वाले पुलिस स्टेशन जाकर फोन खोने की एफआईआर जरूर कराएंगे.UPI ID Delete

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close