UPPSC Exam Dates 2022 : यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा की तारिकों का हुआ ऐलान, इस दिन होगी परीक्षा

Shri Mi
1 Min Read

UP उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा 2022 की मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. यूपीपीएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, पीसीएस मुख्य परीक्षा 27, 28 और 29 सितंबर, 1 अक्टूबर को होगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में- सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा.  पीसीएस मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे. यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को सलाह है कि समय समय पर आयोग की वेबसाइट देखते रहें ताकि कोई अपडेट मिस न हो जाए.

Join Our WhatsApp Group Join Now

यूपी पीसीएस 2022 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम
यूपीपीएससी के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार- 27 सितंबर को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा. जबकि 28, 29 सितंबर को सामान्य अध्ययन, 1 अक्टूबर को एच्छिक विषय विषय के पेपर होंगे. बता दें कि यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 जून 2022 को किया गया था. इसका रिजल्ट 27 जुलाई को आया था. प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थी पास हुए थे. यूपी पीसीएस परीक्षा के जरिए कुल 384 रिक्त पदों पर भर्ती होगी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close