प्रवेश द्वार को लेकर प्रवेश द्वार पर हंगामा ..भाजपा समर्थित संगठनों ने कहा..हिन्दू आस्था से किया गया खिलवाड़..सरकार को बताया धर्म विरोधी

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— भाजपा नेताओं समेत सर्व हिन्दु समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार पर विश्वकर्मा प्रवेश द्वार को तोड़े जाने का विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता और अन्य लोगों ने बताया कि हमारी मांग राजनीति से हरगिज प्रेरित नही है। बावजूद इसके हमारा आरोप है कि स्थानीय प्रशासन प्रदेश सरकार के इशारे पर हिन्दु आस्था और विश्वास पर चोट कर रहा है। यही कारण है कि मगरपारा स्थित शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा के नाम पर बनाए गए ना केवल प्रवेश द्वार को तोड़ा गया। बल्कि स्मार्ट सिटी के बहाने प्रतीक्षालय को भी हटाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   भाजपा के चीर परिचित चेहरों के साथ सर्व हिन्दु समाज और विश्वकर्मा पूजा समिति मगरपारा के लोगों ने कलेक्टर प्रवेश द्वार के सामने जमकर हंगामा किया है। रैली की सूरत में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सभी ने मगरपारा स्थित तोड़े गए विश्वकर्मा प्रवेश द्वार को फिर से बनाए जाने की मांग की है। 

             रैली की अगुवाई कर रहे पूर्व मेयर उमाशंकर जायसवाल, भाजपा नेता डॉ.विनोद तिवारी और कर्मचारी नेता महेन्द्र जैन ने बताया कि निगम प्रशासन ने प्रदेश सरकार के इशारे पर हिन्दु आस्था के साथ खिलवाड़ किया है।

                        तीनों नेताओं ने बताया कि हमने करीब 6 महीने पहले मगरपारा स्थित भगवान विश्वकर्मा और प्रतीक्षालय को तोड़ दिया। विरोध किए जाने पर निगम प्रशासन ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कायदे कानून के अनुसार शहर को बेहतर बनाने प्रवेश द्वार और प्रतीक्षालय को तोड़ा गया है। तत्कालीन समय निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया कि बावजूद इसके यदि प्रवेश द्वार कही बनाया भी गया तो सबसे पहले विश्वकर्मा प्रवेश द्वार बनाया जाएगा। 

                 उमाशंकर जायसवाल, डॉ. विनोद तिवारी और महेन्द्र जैन ने बताया कि 6 महीेने पुराने प्रवेश द्वार से कुछ दूर किसी विशेष समाज के दबाव में नया प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है। मतलब साफ है कि प्रशासन ने हिन्दु समाज से धोखा किया है। वादा के अनुसार सबसे पहले विश्वकर्मा प्रवेश द्वार बनाया जाना चाहिए। लेकिन निगम प्रशासन ने बनाने से साफ इंकार कर दिया है। 

               मतलब साफ है कि हिन्दु धर्म के आस्था और विश्वास से जानबूझकर कर खिलवाड़ किया जा रहा है। जब से कांग्रेस सरकार बनी है..हिन्दू आस्था और विश्वास को लगातार चोट पहुंचा जा रहा है। इसे किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा। हमारी मांग है कि किसी समाज विशेष पर प्रवेश द्वार बने या ना बने..हमें कुछ नहीं लेना देना है। यदि विश्वकर्मा प्रवेश द्वार नहीं बनाया गया तो उग्र आँदोलन किया जाएगा।

close