बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद जम्मू में पार्टी दफ्तर के बाहर हंगामा
जम्मू, 26 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी कर दी। इस सूची में पहले चरण में होने वाले मतदान वाली सीटें शामिल हैं। सूची के जारी होते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम्मू में बीजेपी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यालय के बाहर खूब हंगामा हुआ।
हंगामे में शामिल एक कार्यकर्ता ने कहा कि जो लोग 40 साल से यहां काम कर रहे हैं, उन्हें टिकट नहीं दिया गया। भाजपा की ओर से जारी सूची में पुराने कार्यकर्ताओं को ध्यान में नहीं रखा गया है। इसलिए हम इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं।
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है और चोरों को टिकट दिया है। टिकट ठीक से वितरित नहीं किए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की संशोधित सूची जारी की है। इस सूची में वो सीटें शामिल हैं, जहां पहले चरण में मतदान होगा। इससे पहले बीजेपी ने आज सुबह 44 नामों की घोषणा की थी, लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया और फिर से 15 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई।
जानकारी के मुताबिक ऐसा कहा जा रहा है कि अब नए सिरे से विचार के बाद दूसरे और तीसरे दौर की सूची जारी की जाएगी, जिसमें कुछ बदलाव भी किए जा सकते हैं। पहले दौर के 15 उम्मीदवारों की सूची में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही नाम शामिल हैं, जो पहले जारी की गई सूची में शामिल थे।
रविवार को हुई बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। भाजपा की इस सूची में पूर्व डिप्टी सीएम निर्मल सिंह को भी मौका नहीं मिला। इसके अलावा रवींद्र रैना और कविंदर गुप्ता को भी जगह नहीं दी गई है।
–आईएएनएस
आरके/एसकेपी