हमार छ्त्तीसगढ़
UPSC सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे जारी,कनिष्क कटारिया ने किया टॉप,दंतेवाड़ा की नम्रता जैन को मिली 12 वीं रैंक,ये है टॉप टेन सूची

[wds id=”13″]
रायपुर।यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजे शुक्रवार को जारी हो गए। इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. वहीं, पांचवी रैंक पाने वाली श्रुति जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं. छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित इलाके दंतेवाड़ा की रहने वाली नम्रता जैन को 12वीं रैंक मिली है.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे
कनिष्क ने आईआईटी बांबे से बीटेक किया है।इस बार फाइनल रिजल्ट में 759 परीक्षार्थी परीक्षा पास करने में कामयाब हुए. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 परीक्षार्थी शामिल हैं. इस बार शीर्ष 25 में 15 पुरुष प्रत्याशियों और 10 महिला प्रत्याशियों का नाम शामिल है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी.
टॉप टेन उम्मीदवारों की लिस्ट
1 कनिष्क कटारिया
2 अक्षत जैन
3 जुनैद अहमद
4 श्रवण कुमात
5 सृष्टि जयंत देशमुख
6 शुभम गुप्ता
7 कर्नाटी वरुण रेड्डी
8 वैशाली सिंह
9 गुंजन द्विवेदी
10 तन्मय वशिष्ठ शर्मा