UPSC Civil Services 2023: सिविल सेवा परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें आवेदन करने की आखिरी तारीख
यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी

UPSC Civil Services 2023:संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. UPSC की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आज से ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 फरवरी, 2023 है.
UPSC Civil Services 2023:इसमें अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसमें सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्लेटफॉर्म पर खुद को रजिस्टर करना होगा और उसके बाद upsconline.nic.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अगर आप पहले ही ओटीआर प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर कर चुके हैं तो उन्हें दोबारा इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर नहीं करना होगा.
28 मई को होगी परीक्षा
UPSC Civil Services 2023:यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी. वहीं एग्जाम फीस भरने की आखिरी तारीख भी 21 फरवरी, 2023 है. इसके अलावा फॉर्म में अगर आप किसी भी तरीके का सुधार करना चाहते हैं तो 22 से 28 फरवरी के बीच सुधार कर सकते हैं.
UPSC के लिए अधिकतम उम्र सीमा
अगर आप UPSC के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए. इसमें ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट मिलेगी.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए ग्रेजुएशन कर चुके कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.