Google search engine

UPSC Exam : संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाएं संपन्न

UPSC Exam/बिलासपुर। इतवार को संघ लोक सेवा आयोग ( यू. पी. एस. सी. ) द्वारा शहर के 22 केंद्रों में सिविल सेवा (प्रारंभिक) की परीकक्षाएं 2 पालियों में आयोजित की गई थी। इसके अंतर्गत प्रथम पाली में 9.30 से 11.30 व द्वितीय पाली 2.30 से 4.30 तक संपन्न हुई।

Join WhatsApp Group Join Now

शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली में कुल दर्ज 8532 परीक्षार्थियों में से 4623 उपस्थित व 3909 अनुपस्थित रहे, इसी प्रकार द्वितीय पाली में 4542 परीक्षार्थी उपस्थित व 3990 अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों में संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार स्तर के अधिकारी लोकल इंस्पेक्टिंग ऑफिसर के रूप में उपस्थित रहे।

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का राज्य शासन द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक, समन्वयक, पर्यवेक्षक, संघ लोक सेवा आयोग के पर्यवेक्षक सौरभ कश्यप, संयुक्त कलेक्टर ए. के. खलखो, परीक्षा के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार व सहायक नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।

close
Share to...