UPSC IAS Toppers 2023: ये रहे इस साल के टॉपर, यहां देखें कंप्लीट लिस्ट

Shri Mi
2 Min Read

UPSC IAS Toppers 2023/संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2022 परीक्षा के फाइनल नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार की परीक्षा में इशिता ने टॉप किया है और दूसरे व तीसरे नंबर पर भी लड़कियां ही रही हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया और तीसरे नंबर पर उमा हरति एन रहीं. यहां देखते हैं टॉपर्स की पूरी लिस्ट. पहले से लेकर तीसवें पायदान पर कौन रहां, यहां देखें.

ये रही टॉपर्स की लिस्ट,UPSC IAS Toppers 2023

1 इशिता किशोर

2 गरिमा लोहिया

3 उमा हरति एन

 

4 स्मृति मिश्रा

5 मयूर हजारिका

6 गहना नव्या जेम्स

7 वसीम अहमद भट

8 अनिरुद्ध यादव

9 कनिका गोयल

10 राहुल श्रीवास

11 परसंजीत कौर

12 अभिनव सिवाच

13 विदुषी सिंह

14 कृतिका गोयल

15 स्वाति शर्मा

16 शिशिर कुमार सिंह

17 अविनाश कुमार

18 सिद्धार्थ शुक्ला

19 लघिमा तिवारी

20 अनुष्‍का शर्मा

21 शिवम यादव

22 जी वी एस पवनदत्ता

23 वैशाली

24 संदीप कुमार

25 सांखे कश्मीरा किशोर

26 गुंजिता अग्रवाल

27 यादव सूर्यभान अच्छेलाल

28 अंकिता पुवार

29 पौरुष सूद

30 प्रेक्षा अग्रवाल

31 प्रियांशा गर्ग

32 नितिन सिंह

33 तरुण पटनायक मदाला

34 अनुभव सिंह

35 अजमेरा संकेत कुमार

36 आर्या वी एम

37 चैतन्य अवस्थी

38 अनूप दास

39 गरिमा नरूला

40 साई आश्रित शखमुरि

41शुभम

42 प्रनिता दास

43 अर्चिता गोयल

44 तुषार कुमार

45 नारायणी भाटिया

46 मनन अग्रवाल

47 गौरी प्रभात

48 आदित्य पाण्डेय

49 संस्कृति सोमानी

50 महेंद्र सिंह

कुल इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन

इस साल की यूपीएससी सीएसई परीक्षा में कुल 933 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इनमें से 613 पुरुष और 320 महिलाएं हैं. इस बार के टॉप तीनों पायदान पर लड़कियां रही हैं. इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में हुआ था और अब फाइनल नतीजे जारी किए गए हैं. अब कैंडिडेट्स को उनकी रैंक के हिसाब से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस या आरएसएस के पद पर नियुक्ति मिलेगी.UPSC IAS Toppers 2023

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close