COVID-19:अब खुद ही सुधार सकते हैं वैक्सीन सर्टिफिकेट की गलतियां,सरकार ने दी सुविधा-जानें पूरा प्रोसेस

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।देश में कोरोना वैक्सीनेशन (COVID 19 Vaccination) का काम बेहद तेजी से चल रहा है, ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लाभार्थी के वैक्सीन सर्टिफिकेट में गलती रह जाए. अगर आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्टिफिकेट में सुधार का ऑप्शन लाभार्थियों के लिए खोल दिया है. लाभार्थी अब CoWIN पोर्टल पर अपने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियों को खुद ही ठीक कर सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव विकास शील ने बुधवार को कहा कि सरकार ने कोविड -19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट में गलतियों को सुधारने के लिए CoWIN प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोग्य सेतु के ट्विटर हैंडल के जरिए किए गए ट्वीट के मुताबिक अब आप अपने कोविन सर्टिफिकेट में नाम, जन्मतिथि और जेंडर में गलतियों को सुधार सकते हैं. इस तरह की गलतियों को सुधारने के लिए आपको http://cowin.gov.in पर लॉगिन करना है. जिसके बाद आपको यहां सर्टिफिकेट में सुधार का एक नया फीचर मिलेगा.

ये स्टेप करें फॉलो

लॉगिन के बाद ‘रेज एन इशू’ पर आपको क्लिक करना होगा. ये फीचर लॉगिन के बाद राइड साइड में सबसे ऊपर मिलेगा. जिसके बाद आपको संबंधित लाभार्थी का नाम सलेक्ट करना होगा. इसके साथ ही इसके नीचे करेक्शन इन सर्टिफिकेट के बटन को सलेक्ट करते ही आपको नीचे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. नेम, जेंडर और ईयर ऑफ बर्थ.

इनमें से जिसमें भी आपके सर्टिफिकेट में गलती हो उसे सलेक्ट कर सकते हैं. इसमें एक या तीनों ऑप्शन में गलतियों में एक बार में ही सुधार किया जा सकता है. जैसे ही आप किसी नेम पर सलेक्ट करते हैं, आपको नीचे करेक्ट करने के लिए कॉ अलग-अलग कॉलम मिलेंगे. यहां आप सही नाम, डेट ऑफ बर्थ या जेंडर को सही कर सकते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close