Valentine Day- गुलाब के हर रंग का है अलग मतलब, अपने पार्टनर को ना दे इस रंग का Rose

Shri Mi
3 Min Read

Valentine Day : वैलेंटाइन वीक सिर्फ 2 दिन बाद शुरू होने वाला है। कपल्स के लिए ये वीक काफी ज्यादा खास होते हैं। इस वीक में कपल्स अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। वहीं एक दूसरे को रोज़ भी देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं गुलाब के अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है और कोनसा रंग का गुलाब हमें अपने पार्टनर को देना चाहिए। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको रोज़ के रंगों का मतलब बताने जा रहे हैं। जैसा की आप सभी जानते है 7 फरवरी के दिन रोज़ डे हैं। ऐसे में आप अपने पार्टनर को इन रंगों का गुलाब दे सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जानें गुलाब के हर रंग का अलग मतलब –

लाल गुलाब –

लाल गुलाब हमें अपने पार्टनर को देना चाहिए क्योंकि ये रंग प्यार, प्रशंसा, रोमांस और कृतज्ञता का प्रतीक हैं। रोज़ डे के दिन कपल्स अपने पार्टनर को ये लाल रंग का गुलाब दे कर प्यार का इजहार कर सकते हैं।

नारंगी गुलाब –

नारंगी रंग का गुलाब ऊर्जा, जीवन, उत्साह और जोश का प्रतीक हैं। ये गुलाब आप प्यार का इजहार करने के लिए अपने पार्टनर को दे सकते हैं।

पीला गुलाब –

पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। ये आप अपने दोस्तों को दे सकते हैं इसे आप अपने पार्टनर को ना दे क्योंकि ये दोस्तों को दिया जाता है। ये रंग सम्मान का प्रतिनिधित्व भी करता है। आप अपने दोस्तों को पीले गुलाब का एक गुलदस्ता उपहार में दे सकते हैं।

सफेद गुलाब –

सफेद रंग का गुलाब मासूमियत, विनय और ग्रेस का प्रतिक होते हैं। ये रंग पवित्रता, शांति, सम्मान और स्वच्छता को दर्शाता है। आप ये अपने दोस्त को दे सकते हैं।

पिंक गुलाब –

पिंक गुलाब खूबसूरती और एलीगेंस का प्रतीक होता है। इसे आप अपने पार्टनर को दे सकते हैं। ये प्यार का इजहार करने के लिए भी अच्छा माना जाता है। वैसे तो ये मित्र या गुरु को उनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए दिया जाता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close