मेरा बिलासपुर

फिजी में कुलपति ने हिन्दी हिन्दुस्तान का फहराया परचम..विश्व को एडीएन ने बताया…हिन्दी वैश्विक ही नहीं…वैज्ञानिक भाषा भी..

अन्तरार्ष्टीय सम्मेलन में शिरकत के बाद स्वदेश लौटे आचार्च एडीएन

बिलासपुर—फिजी प्रवास के दौरान हिंदी भाषा का परचम लहराने के बाद अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई आज बिलासपुर लौट रहे हैं। वाजपेयी दिल्ली से रवाना होकर सीधे बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा पहुंचेगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि हवाई अड्डा पर कुलपति का स्वागत किया जाएगा। 
अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई फिजी प्रवास पूरी कर दोपहर चकरभाठा स्थित हवाई अड्डा पहुंचेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आचार्य एडीएन वाजेपेयी फिजी प्रवास के दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में शिरकत किया। सम्मेलन में छत्तीसगढ राज्य से सिर्फ कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई ने प्रतिनिधित्यव किया।
कुलपति वाजपेयी ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय भाषाओं के गुण धर्म के महत्व को विस्तार के साथ देश दुनिया के सामने रखा। इस दौरान आचार्य ने हिंदी को वैश्विक और दुनिया का सर्वश्रेष्ठ भाषा बताया।  कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ ने हिंदी भाषा में अरूण सतसई और  तेरे पास भी हूं और तेरे साथ भी हूं प्रसिद्ध पुस्तक के बारे में भी बताया। 
विश्वविद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि भारत से प्रतिनिधित्व कर वापस लौट रहे आचार्य वाजपेयी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker