अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय कुलपति करेंगे G 20 में शिरकत..दूसरे सत्र को करेंगे संबोधित..बढ़ाया बिलासपुर का मान

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूम दिवाकर नाथ वाजपेयी G-20 देशों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। दो दिवसीय G 20 सम्मेलन का आयोजन पंजाब के अमृतसर में किया जाएगा। इस दौरान कुलपति एडीएन वाजपेयी प्रथम श्रमिक सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे।
पंजाब प्रांत के अमृतसर में G 20 सम्मेलन के तहत 19 और 20 मार्च को दो सिवसीय दूसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में 20 देशों के उच्च पदाधिकारी और शख्सियत शिरकत करेंगे। G 20 सम्मेलन  बैठक में श्रमिक विषयों पर बातचीत होगी। बैठक में कोरोना काल में हुए बदलावों और परिस्थितियों में श्रमिकों को क्या परेशानी उठानी पड़ी विष्य पर देश दुनिया के बुद्धिजीवी विचार विमर्श करेंगे।
दो दिवसीय बैठक में अटल बिहारी वाजपेई विश्व विद्यालय बिलासपुर के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ बाजपेई 19 मार्च को द्वितीय सत्र में शामिल होंग। साथ ही सोशल प्रोटेक्शन फार इनफार्मल वकर्स ” पर सभा को संबोधित भी करेंगे। विश्वविद्यालय परिवार ने कुलपति वाजपेयी  की G 20  में आमंत्रित किए जाने पर खुशी जाहिर किया है। विश्वविद्यालय परिवार ने बताया कि G 20  में वाजपेयी की उपस्थिति और विचार विमर्श  के लिए आमंत्रित किए जाने पर बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को गर्व है।
close