शातिर मोटरसायकल चोर दद्दू ऊर्फ श्रवण पकड़ाया..अलग अलग ठिकानों से 8 वाहन जब्त..एक्टिवा भी बरामद

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—- रेलवे क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित मुर्राभाठा से मोटरसायकल का शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक्टिवा समेत कीमती चोरी की मोटरसायकल को जब्त किया है। आरोपी ने चोरी की आठ वाहनों को अलग अलग ठिकानों में छिपाकर रखा था। आरोपी दद्दू के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  शहर में लगातार मोटरसायकल चोरी की शिकायत के मद्देनजर पुलिस कप्तान के निर्देश से  थाना स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में तोरवा पुलिस ने एडिश्नल एसपी उमेश कश्यप और सीएसपी निमेश बरैया के दिशा निर्देश के साथ बुधवारी बाजार में तोरवा पुलिस ने शातिर मोटर सायकल चोर को हिरासत में लिया है। 

            पुलिस जानकारी के अनुसार बालाजीपुरम सरकन्डा निवासी योगेश यादव ने 3 अक्टूबर को तोरवा थाना पहुंचकर बताया कि उसकी मोटर सायकल किसी ने पार कर दिया है। योगेश के अनुसार रोज की तरह 2 अक्टूबर को व्यायाम करने नार्थ इन्स्टीटयूट करने आया। नीले रंग की बजाज डिस्कवहर मोटर सायकल इन्स्टीट्यूट के सामने खड़ा कर व्यायाम करने चला गया। एक घण्टे बाद आया तो मौके मोटरसायकल गायब थी। 

                         पुलिस ने योगेश समेत पहले से दर्ज मोटरसायकल चोरी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शातिरों की खोजबीन शुरू की। इसी दौरान मुखबीर से जानकारी मिली कि दद्द ऊर्फ श्रवण ऊर्फ मोहन नीले रंग की एक चोरी की मोटर सायकल से घूम रहा है। दद्दू सोनू पान ठेला बुधवारी बाजार स्थित मुर्राभाठा में रहते है। 

                  जानकारी के बाद पुलिस टीम ने मुर्राभाठा स्थित झोपड़ी से घेराबन्दी कर दद्दू को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दद्दू ने नीले रंग की मोटर सायकल चोरी की बात को कबूल किया। कड़ाई से पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य मोटरसायकल और एक्टिवा चोरी की बात को स्वीकार किया। दद्दू ने बताया कि चोरी की सभी गाड़ियों को अलग अलग ठिकानों में छिपाकर रखा है। 

                         आरोपी की निशानदेही पर अलग अ लग ठिकानों से एक्टिवा समेत चोरी की सभी आठ मोटरसायकल को बरामद किया गया। 

close