शिक्षाकर्मी वर्ग तीन-वेतन विसंगति का शिकार,सहायक शिक्षक फेडरेशन का आह्वान:संगठित होकर लड़ने की जरूरत

Shri Mi
8 Min Read

जशपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा का कहना है कि सरकार ने भी माना लिया है कि वर्ग तीन की वेतन विसंगति है …। वर्ग तीन की वेतन विसंगति पर शासन के 15 जनवरी वाले आश्वासन पर निगाहें टिकी हुई है। लेकिन सहायक शिक्षक फेडरेशन शासन के आश्वसन के भरोसे नही चलता है …. । संगठन हक की लड़ाई के लिए मजबूत हो रहा है….। संगठन को मजबूत करने और सहायक शिक्षको की मांगों को लेकर आगे की रणनीतिक एजेंडा शिक्षको के समक्ष रखने के लिए जशपुर जिले के विकासखंड कुनकुरी मयाली डैम /गार्डन में आयोजित सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने जिले के सहायक शिक्षको के बीच उपस्थित होकर संगठन में नया जोश भरा।जानकारी देते हुए शिक्षक नेता अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में वर्ग तीन वेतन विसंगति का शिकार शासन की नीतियों की वजह से है। वेतन विसंगति पर सरकार द्वारा मांगो पर सार्थक पहल नहीं किया गया तो सहायक शिक्षक शांत नही रहने वाले है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जिला स्तरीय बैठक में अजय कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया की प्रदेश स्तर पर 15 जनवरी 2021 तक शासन द्वारा वेतन विसंगति पर सार्थक पहल करने एवं सार्थक निर्णय लेने हेतु अल्टीमेटम दिया गया था। ज्ञात हो कि शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण इस ज्वलंत मुद्दे पर विचार या बैठक नहीं हो पाई है उन्होंने बताया कि अभी बजट से पूर्व एक बहुत बड़ी आंदोलन होगी यदि हमारी मुख्य मांग वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति पर पहल नहीं होती है। जिला स्तरीय बैठक में जशपुर जिले के सभी विकासखंड अध्यक्ष उपस्थित रहे एवं सभी ने एक स्वर में सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रमुख मांग वेतन विसंगति एवं क्रमोन्नति को तत्काल दूर करने हेतु एक स्वर में आवाज दिया।

विकासखंड बगीचा के ब्लॉक अध्यक्ष लव कुमार गुप्ता जी ने कहा हम सभी को अपने विकासखंड को मजबूती के साथ और संगठन को सुदृढ़ करने की जरूरत है विकासखंड फरसाबहार ब्लॉक अध्यक्ष नरेश यादव ने कहा की वेतन विसंगति दूर करने के लिए हम सभी को संकुल स्तर विकास खंड स्तर पर जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर छोटे-छोटे अभियान द्वारा जैसी राखी अभियान पोस्टकार्ड अभियान से सरकार के कानों तक हमारा संदेश भेजते रहना है जब तक कि हमारा मांग पूरा ना हो जाए विकासखंड कांसाबेल के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर यादव जी ने कहा कि सहायक शिक्षक के वेतन में भारी अंतर से परिवार चलाना कितना कठिन है।उन्होंने ब्लॉक स्तर पर सक्रियता से कार्य करते हुए बहुत सारे स्थानीय मुद्दों को बताया कि किस प्रकार उन्होंने सीपीएस में हुई गड़बड़ी के लिए पहल किए उसके समाधान के लिए अथक प्रयास किए सदस्यता अभियान ऑनलाइन में अधिकांश शिक्षकों को जोड़ने हेतु प्रेरित किया विभिन्न संगठनों की बैठक बुलाकर स्तर पर करने का सुझाव दिया राज्य स्तर पर मीटिंग आयोजित करके राज्य स्तर के अधिकारी पदाधिकारी एवं शिक्षकों के बीच सीधा वार्तालाप की बात कही ब्लॉक स्तर पर जिला स्तर पर स्नेह सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव दिया । संगठन मंत्री नरेंद्र सोनी जी द्वारा विकासखंड कांसाबेल हमें सक्रियता एवं नेतृत्व क्षमता के आधार पर बेहतरीन काम करने के लिए प्रशंसा की ।उल्लेखनीय है कि नरेंद्र सोनी एवं टीम को ब्लॉक प्रशासन द्वारा काफी परेशान भी किया गया था।

विकासखंड दुलदुला से ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम कुमार शास्त्री जी ने बहुत सारे मुद्दों को बताया जिसे सीपीएस है नियमितीकरण उन सभी में जहां भी समस्या आती है सभी ब्लॉक जिला पदाधिकारियों को सभी कार्यों को कराने की बात कही ब्लॉक अध्यक्ष कुनकुरी भरत यादव जी ने अपने ब्लॉक में बेहतरीन ढंग से लीडरशिप करते हुए फेडरेशन को एक नई ऊंचाई को मजबूती प्रदान की है उन्होंने जो भी स्थानीय समस्याएं हैं उसको किस प्रकार से समाधान किए की बात रखी ब्लॉक अध्यक्ष जोशीपुर अवनीश पाण्डे जीने अपने उद्बोधन में कहा की फेडरेशन में महिलाओं की सक्रियता बहुत आवश्यक है उन्होंने बताया किस सभी सहायक शिक्षक साथियों को ईमानदारी से कार्य करने की जरूरत है कुछ लोगों को कारण फेडरेशन की छवि खराब होती है इस को ध्यान में रखकर कार्य करने की जरूरत है विकासखंड पत्थलगांव के ब्लॉक अध्यक्ष कायम अली जी ने कहा की हम सभी सहायक शिक्षक साथियों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है एक साथ मिलजुल कर संगठित रहने की जरूरत है कोई भी समस्या होती है तुम मिलकर लड़ने की जरूरत है।

जिला सचिव सागर प्रसाद यादव जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी पदाधिकारियों को जमीनी स्तर पर कार्य करने की नितांत आवश्यकता है संकुल कार्यकारिणी को मजबूत करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए क्योंकि हमारी जड़ें स्कूल से संकुल की ओर आगे बढ़ती है आगे उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से शिक्षाकर्मियों का संविलियन असंभव प्रतीत होता था वैसे ही वेतन विसंगति भी शुरुआत में असंभव प्रतीत हो रहा है लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षाकर्मियों का संविलियन असंभव बताया गया था फिर भी आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन अपने हक की लड़ाई के लिए मजबूती से छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन अपनी प्रतिबद्धता से सम्मेलन जैसे मुद्दों पर सफलता हासिल की।विगत कुछ दिनों से जिलाध्यक्ष टिकेश्वर भोय जी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण किसी पदाधिकारी को जिला का प्रतिनिधित्व करने पर चर्चा हुई ।जिला सलाहकार रवि यादव जी से सलाह लेकर सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का प्रस्ताव दिया गया जिला कार्यकारिणी की ओर से अजय कुमार गुप्ता को अतिरिक्त प्रभार देते हुए जिलाध्यक्ष जशपुर की कमान सौंपी गई जिसे सभी ने सहर्ष स्वीकार एवं स्वागत किया।अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद उन्होंने बताया के सभी पदाधिकारियों को अपना जिम्मेदारी समझने की जरूरत है और मिलकर काम करने की जरूरत है ।

वर्तमान में जिस प्रकार से जिला फेडरेशन के जिला सचिव एवं संकुल काडरो के अच्छे कार्यों को नजरअंदाज करते हुए संकुल समन्वयक सागर प्रसाद यादव को बिना आधार का संकुल समन्वयक कार्य से निकाल दिया गया वह सरासर अनुचित है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी को लेटर दिया गया है एवं 20 जनवरी तक आदेश संशोधित करते हुए सागर प्रसाद यादव को संकुल समन्वयक के रूप में यथावत रखने का अल्टीमेटम दिया गया है।
यदि ऐसा नहीं होता है तो 27 जनवरी को जिला स्तर पर डीएमसी कार्यालय के सम्मुख विरोध एवं धरना प्रदर्शन की बात कही । प्रांतीय कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता,प्रांतीय महिला पदाधिकारी राजकुमारी भगत,उपाध्यक्षरत्नाकर खूंटियां ,विजय कुमार यादव, सील साय टोप्पो ,मेघ श्याम पैकरा, जिला सचिव सागर प्रसाद यादव, जिला संयोजक संजय मेहर , मोहम्मद शाहिद खान ,जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार कुर्रे,सह कोषाध्यक्ष महेश तिर्की, जिला संगठन मंत्री नरेंद्र सोनी, संपत्ति साय महामंत्री, प्रवीन साय, फकीर यादव, जिला मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता, जिला सलाहकार रवि यादव ,जिला प्रवक्ता एलन साहू, सर्व ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश कुमार पांडेय, लवकुमार गुप्ता,प्रेम कुमार शास्त्री,प्रेमशंकर यादव,भरत यादव,कायमअली,नरेश यादव एवम मातृत्व शक्ति सुशीला भगत,सरस्वती जगत सहित सैंकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close