VIDEO-सुबह सुबह खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई,पहली खबर,4 पोकलेन..12 ट्रैक्टर जब्त..रेतचोरों में खलबली

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर— सुबह सुबह खनिज विभाग से रेतचोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई  की है। जानकारी के अनुसार  माइनिग टीम ने निरतु स्थित अरपा नदी से  रेत की अवैध उत्खनन करते रेतचोरों को रंगे हाथों पकड़ा है। माइनिंग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेतमाफिया सात एकड़ की सीमान्कन क्षेत्र से अधिक करीब 100 एकड़ से अधिक क्षेत्रों में रेत निकालते पकड़े गए हैं। फिलहाल अभी भी कार्रवाई चल रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  निरतु और कछार स्थित अरपा से रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। पहली खबर के अनुसार मौके पर खनिज विभाग ने चार पोकलेन, एक दर्जन से अधिक टै्क्टर के अलावा कुछ हाइवा को बरामद किया है।

          माइनिंग सूत्र ने बताया कि कछार और निरतु में रेतचोरों ने 7 एकड़ सीमांकन क्षेत्र से अधिक करीब 100 एकड़ में रेत का उत्खनन किया है। खनिज विभाग को प्रारम्भिक पूछताछ में जानकारी मिली है कि मौके से पकड़ी गयी गाड़ियांं किसी ऋषभ और संजय की है। माइनिंग विभाग को मजदूरों ने बताया है कि सौरभ और संजय के आदेश पर ही रेत का अवैध उत्तखनन कर रहे हैं। 

             कार्रवाई के दौरान माइनिंग को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों रेतचोरों के निर्देश पर ही अवैध रेतघाट में 24 घंटे रेत का उत्खनन किया जा रहा है। बहरहाल कार्रवाई अभी भी चल रही है। जानकारी के अनुसार मौके पर जिला पंचायत सभापति मीनू सुमन्त यादव भी मौके पर हैं।

          खनिज विभाग अधिकारी डी.के. मिश्रा ने बताया कि कार्रवाई लगातार चलेगी। फिलहाल निरतु और कछार क्षेत्र में कार्रवाई प्रक्रिया में है। यह बताना मुश्किल है कि कितनी गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी है। सारी जानकारी के बाद मामले को सबके सामने रखेंगे।

close