videoःकालेज to कलेक्ट्रेट ऑनलाइन की गूंज..छात्रों ने कहा..जैसी शिक्षा.वैसी परीक्षा..नहीं देंगे आफलाइन एक्जाम

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—शुक्रवार को साइंस कालेज, बिलासा कन्या महाविद्यालय से होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक आनलाइन का नारा की गूंज रही। बस ही एक नारा सुनायी दिया। जहां साइंस कालेज के छात्र छात्राओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आफलाइन परीक्षा का विरोध किया तो वहीं बिलासा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने आनलाइन परीक्षा लिए जाने की वकालत की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने जमकर नारेबाजी भी की है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   सैकड़ों की संख्या में साइंस कालेज समेत सरकन्डा पार महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने छात्र नेता पेशीराम की अगुवाई में कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। सिटी मजिस्ट्रेट तुलाराम भारद्वाज को मुख्यमंत्री के नाम निवेदन पत्र देकर आफलाइन परीक्षा आयोजन किए जाने की मांग की।

            छात्र नेता पेशीराम जायसवाल ने बताया कि करीब एक साल से देश के साथ प्रदेश और बिलासपुर भी कोरोना की मार से प्रभावित है। इस दौरान ज्यादातर समय कालेज बन्द रहे। कालेज में पचास प्रतिशत से अधिक छात्र बाहर के रहने वाले हैं। छात्रावास भी बन्द है। सभी छात्र छात्राएं अपने घर में ही परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान कुछ कक्षाएं आनलाइन ली गयी। बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र की ज्यादातर छात्र छात्राएं को आनलाइन क्लासेस का बहुत अधिक फायदा नहीं मिला। यकायक कालेज ओपन हो गया है। प्रबंधन ने आफलाइन परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है। जबकि छात्र छात्राओं का आफलाइन परीक्षा देना फिलहाल मुश्किल है। 

                    पेशीराम ने कहा कि प्रबंधन को भली भांति पता है कि कोरोना का प्रकोप फिर लौट आया है। राजनांदगांव में इसका उदाहरण भी सामने आ चुका है। प्रबंधन को यह भी जानकारी है कि बाहर से आने वाले बच्चों को फिलहाल किराए का मकान नसीब नहीं हो रहा है। सवाल उठता है कि आखिर बाहर से आकर बच्चे परीक्षा कैसे देंगे। इसलिए परीक्षा का आयोजन आनलाइन किया जाए।

               पेशीराम ने बताया कि शासन प्रशासन और प्रबंधन ने जैसी शिक्षा दिया वैसी परीक्षा भी ले। आनलाइलन परीक्षा का मतलब आनलाइन होता है… ना की आ्फलाइन।

 बिलासा महाविद्यालय में भी प्रदर्शन 

              बिलासा महाविद्यालय में भी छात्र छात्राओं ने जिद्दी युथ टीम की अगुवाई में आफलाइन परीक्षा आयोजन का विरोध किया।  इस दौरान बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रशासन से आनाइन परीक्षा लेने की मांग की ।
     
                 जिद्दी यूथ टीम के अगुवा विकास सिंह समेत अन्य छात्राओं ने बताया कि ऑफलाइन परीक्षा में कई प्रकार की समस्या ह।  लगभग पिछले एक वर्ष से कोरोना महामारी के वज़ह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रूम छोड़ कर चले गए थे। अब इतनी जल्दी मकान किराया लेकर पढ़ाई शुरू करना असंभव है। छात्रावास खोलने की भी अनुमति नहीं है। जाहिर सी बात है कि छात्र फिर कैसे परीक्षा देंगे।
 
 . महाविद्यालय में पढ़ने वाले  लगभग 4500 छात्राएँ प्रदेश के विभिन्न ग्रामीण अंचल से आते हैं।  सामान्य दिनों में जब ऑनलाइन कक्षाएँ चल रही थी तब भी पर्याप्त अध्ययन सामाग्री उपलब्ध नहीं था। अब आनलाइन क्लास के सहारे ऑफलाइन परीक्षा दिलाने के काबिल हम अपने को नहीं पाते हैं।
.
          छात्राओं ने बताया कि कोविड -19 की महामारी को देखते हुए हमारे अभिभावक आफलाइन परीक्षा देने से मना कर रहे हैं। परीक्षा ऑफलाइन देते हुए यदि कोई अनहोनी COVID-19 से संबंधित हो जाए। तो इसके लिे जिम्मेदारी कौन  होगा।
 
            कोविड -19 महामारी को देखते हुए हमारे प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालय परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कर रहे है। यदि प्रबंधन आनलाइन परीक्षा लेने का फैसला करता है तो लगभग 4500 छात्राओं को फायदा होगा। और समस्या भी सुलझ जाएगी।
 
              प्रदर्शन के दौरा्न जिद्दी युथ अध्यक्ष  विकास सिंह, स्वाति गुप्ता, मानसी साहू, कृति, पारूल, सोनाली, अव्या, तनु यादव, दीपिका श्रीवास, स्वर्णा गौरहा, काजल, रितु, एवं समस्त महाविद्यालय की छात्राएँ मौजूद थीं।                 

close