videoःरेलवे रणजी खिलाड़ी के परिवार पर प्राणघातक हमला..क्रिकेटर ने पुलिस कप्तान से बताया दुखड़ा..सुने..तेज गेंदबाज ने क्या कहा

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— रेलवे के रणजी खिलाडी अमित मिश्रा ने सैकड़ों लोगों के साथ न्याय मांगेन पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे। क्रिकेट खिलाड़ी तेज गेंदबाज अमित ने बताया कि चांटीडीह निवासी पड़ोसी गंगाधर मिश्रा के परिवार ने एक साथ उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया है। माता पिता का हाथ पैर तोड़ दिया है। गर्भवती भाभी को भी मारा पीटा है। घटना के समय राज्य से बाहर था। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सहयोग नहीं मिल रहा है। अमित ने कहा आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस कप्तान से निवेदन करने आया है। 

Join Our WhatsApp Group Join Now

               रणजी क्रिकेट खिलाड़ी अमित मिश्रा समर्थकों के साथ पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे। सभी लोगों ने एक स्वर में अमित मिश्रा के परिवार पर जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।इस दौरान समर्थकों ने न्याय दो न्याय दो के नारे भी लगाए।

            अमित मिश्रा ने बताया कि घटना 27 दिसम्बर की है। उस समय क्रिकेट कैम्प अहमदाबाद में था। इसी दौरान घर से फोन आया कि माता पिता बहन और गर्भवती भाभी पर पड़ोसी गंगाधर परिवार ने जानलेवा हमला किया है। अमित ने बताया कि घटना मामूली विवाद पर हुआ।

                हमले में माता पिता के सिर पर गंभीर चोट पहुंची है। आरोपियों ने हाथ पैर भी तोड़ा है। गर्भवती भाभी के बुरी तरह से मारा पीटा है। सभी लोगों का इलाज अपोलो और सिम्स में हो रहा है। माता पिता और भाभी की स्थित गंभीर बनी हुई है। घटना को तीन दिन हो चुके हैं। एफआईआर के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। हमारी मांग है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर धाराओं के तहत अपराध कायम किया जाए।

             बताते चलें कि अमित मिश्रा बिलासपुर के नामचीन रणजी क्रिकेटर है। रेलवे में नौकरी भी करते हैं। उन्होने बताया कि घटना के दिन क्रिकेट कैम्प अहमदाबाद में था। सूचना के बाद कैम्प छोड़कर माता पिता और बहन , भाभी के लिए न्याय मांगने बिलासपुर लौटा हूं।

close