VIDEO:स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव बोले-अप्रैल का अंतिम और मई का शुरुआती हफ्ता महत्वपूर्ण,अधिक सावधान रहने की जरूरत

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ के हैल्थ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने बताया कि एम्स मे जो 16 मरीज कोरोना के भर्ती थे उनमे छह मरीजो के डिस्चार्ज होने कि संभावना है वे आज डिस्चार्ज हो सकते है।कुल 33 प्रभावितों मे से अब दस मरीज शेष रहेंगे। टीएस सिंहदेव ने अपनी विडियो संदेश मे पुनः इस बात को दोहराया कि पूरी सतर्कता बनाकर रखे ,घर जाने वाले आंकड़ो से अपनी तरफ की तैयारी को कम न होने दे ,क्यूंकि हर जानकार व्यक्ति इसी बात को दोहरा रहा है कि आने वाला समय हम सब के लिए देश के साथ साथ छत्तीसगढ़ मे भी चुनौती पूर्ण होगा।उन्होने कहा कि अप्रैल का आखिरी हफ्ते और मई के पहले हफ्ते मे बड़ी मात्र मे संक्रामण के मामले सामने आने की बात जानकर कहते है।उस दिन के लिए हमे तैयार रहना है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्एप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने दोहराया कि मास्क लगाकर,हाथ धोकर ,दूरी बनाकर और सावधानी बरतते हुए ,किसी भी जानकारी किसी को लगे कि कोई बाहर से आए है तो जरूर जानकारी दे , कि उनकी जांच कराई जा सके।और उन्हे निगरानी मे रखा जा सके।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close