VIDEO-चुनाव में सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए CEO सुब्रत साहू को राष्ट्रीय सम्मान,राष्ट्रपति के हाथों हुए सम्मानित

Shri Mi
1 Min Read

नईदिल्ली।छत्तीसगढ़ राज्य में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव 2018 में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू को राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है।यह पुरस्कार शुक्रवार को नई दिल्ली के मानेक-शॉ सेंटर में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुब्रत साहू को दिया। सीजीवालडॉटकॉम के whatsapp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग को भी निर्वाचन में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा कार्य के लिए राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार मिला है। इस मौके पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद,भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में प्रदेश में ईवीएम VVPAT के माध्यम से शांतिपूर्ण मतदान और समावेशी थीम पर संपन्न हुए थे।विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी। विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में मतदाता जागरूकता समेत निर्वाचन संबंधित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य संपादित हुए थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close