VIDEO-पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,कई मंत्री,विधायक सहित बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शनिवार की शाम राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरेला ज्योतिपुर के ग्रेव्यार्ड में अंतिम संस्कार के समय परिजन, कई मंत्री, विधायक और समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने रायपुर के श्री नारायणा हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी ।इसके बाद उनका पार्थिव शरीर रायपुर स्थित उनके निवास सागौन बंगला में दर्शनार्थ रखा गया था। शनिवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर रायपुर से बिलासपुर लाया गया। यहां मरवाही सदन में अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े ।यहां से उनका पार्थिव शरीर कोटा -रतनपुर- केंदा होकर गौरेला ले जाया गया । सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

उनके पैतृक गांव जोगीसार में कुछ समय रुकने के बाद शाम करीब 8बजे ज्योतिपुर गौरेला के ग्रेव्यार्ड में उनका अंतिम संस्कार किया गया । अजीत जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ। इस मौके पर अजीत जोगी की पत्नी कोटा विधायक डॉक्टर रेणु जोगी, उनके पुत्र पूर्व विधायक अमित जोगी, लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक भी शामिल हुए ।

अंतिम संस्कार से पहले क्रिश्चियन परंपरा के अनुसार प्रार्थना की गई ।अंतिम संस्कार के समय ग्रेव्यार्ड के बाहर भी बड़ी संख्या में मरवाही, गौरेला ,पेंड्रा के साथ ही पूरे छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close