VIDEO-युवा कांग्रेसियों ने जलाया PM का पुतला,महेंद्र गंगोत्री ने कहा-पेट्रोलियम पदार्थों का दाम कम करें या आंदोलन के लिए रहें तैयार

Shri Mi
3 Min Read

बिलासपुर।पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ आज युवा कांग्रेस और एन ई एस यूआई के नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही सरकार की रीति नीति को जमकर कोसा भी ।युवा नेता महेंद्र गंगोत्री की अगुवाई में आज यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के नेहरू चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया। इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मोदी को जुमलेबाज भाजपा नेताओं का प्रधानमंत्री बताया।पुतला दहन के दौरान लोगों में पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर आक्रोश देखा गया। यद्यपि इस दौरान पुलिस ने पुतला खींचने का प्रयास किया ।लेकिन युवा नेताओं के सामने पुलिस प्रशासन की एक नहीं चली ।यूथ नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया।CGWALL NEWS के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

युवा नेता महेंद्र गंगोत्री ने कहा आजादी के बाद पहली बार कुछ अनोखा देखने को मिला है भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक हो गई है महेंद्र गंगोत्री जी ने बताया मात्र डेढ़ सप्ताह के अंदर पेट्रोल और डीजल के भाव आठ रुपये बढ़ गए है । जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमत में बेतहाशा कमी आई है। इसके केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि कर जनता की कमर तोड़ने से बाज नहीं आ रही है।

गंगोत्री ने बताया सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि के खिलाफ दुष्प्रचार किया करते थे।  दावा करते थे थाकि जब हम सरकार बनाएंगे पेट्रोल और डीजल के दाम पर अंकुश लगाकर रखेंगे । डॉलर की कमर तोड़ देंगे  रुपया मजबूत करेंगे ।आज केंद्र में भाजपा की सरकार है। प्रधानमंत्री भी वही है जो पेट्रोल और डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ घूम घूम कर दुष्प्रचार किया करते थे। लेकिन सत्ता में आते हैं भूल गए।

मोदी के कार्यकाल में पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हुई है । पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। गंगोत्री ने कहा की  इन दिनों देश  विपरीत परिस्थितियों से गुजर रहा है । जनता में त्राहि-त्राहि है ।लोगो  की माली हालत बद से बदतर हो चुकी है ।बावजूद इसके केंद्र की भाजपा सरकार कार पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि करने से बाज नहीं आ रही है।

जाहिर सी बात है पेट्रोलियम पदार्थ पदार्थों के  महंगा होने से  महंगाई बढ़ेगी । सब कुछ जानते हुए भी ऐसा लगता है कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों को भूख से मारने कि रणनीति  तैयार की है । युवा कांग्रेस नेता ने कहा यदि पेट्रोल और डीजल के दामों की वृद्धि में अंकुश नहीं लगाया गया तो कांग्रेस पार्टी की युवा टीम देशभर में उग्र आंदोलन करेगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close