आप नेताओं ने जीएम कार्यालय को घेरा ..1कन्डीडेट,1rrb का लगाया नारा..महाप्रबंधक ने किया मिलने से इंकार..पुलिस ने सभी को खदेड़ा

BHASKAR MISHRA
4 Min Read
बिलासपुर—- आम आदमी पार्टी ने वादे के अनुसार पुराना हाईकोर्ट से रेल प्रबंधक कार्यालय तक पैदल मार्च किया। आप के नेताओं ने इस दौरान हाथ में पोस्टर लेकर रेलवे प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। असिस्टेन्ट लोको पायलय भर्ती में भ्रष्टाचार और आउटसोर्सिंग का आरोप भी लगाया। प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला और जसबीर सिंह की अगुवाई में सभी आप कार्यकर्ताओं ने जीएम कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने निर्धारित शर्तों के अनुसार वन कैण्डिडेट,वन आरआरबी का नारा बुलन्द किया। आप नेताओं ने बताया कि केन्द्र सरकार अपनों के लिए अपना ही नियम तोड़ रही है। ऐसा किया जाना स्थानीय बेरोजगारों और उम्मीदवारों के साथ अन्याय होगा।
            आप नेता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने लगातार ज्ञापन के माध्यम से एएलपी के लिए पूर्व निर्धारित भर्ती नियमों में फेरबदल किए जाने का विरोध किया है। मामले में 25 जुलाई को रेलवे जीएम ज्ञापन भी दिया है। बावजूद इसके अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। ना ही नियम बदलाव के कारणों की जानकारी ही दे रहे हैं।

मंजूर नहीं नियमों में बदलाव

Join Our WhatsApp Group Join Now
                  प्रियंका ने बताया कि बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को जानबूझकर प्राथमिकता देते हुए वन कैण्डिडेट वन आरआरबी में बदलाव किया जा रहा है। जबकि केन्द्र सरकार ने ही इस नियम को लाया है। बावजूद इसके बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों में बदलाव किया जा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्यों..क्या केन्द्र ने ही ऐसा फरमान जारी किया है। तो उसे स्पष्ट किया जाए। हम इसका विरोध करते हैं।  आउटसोर्सिंग कर स्थानीय लोगों का रोजगार छीना जा रहा है।  प्रियंका और जसबीर ने बताया कि गुपचुप तरीके से नियमों में बदलाव की जानकारी के बाद स्थानीय युवाओं में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

बारिश में भी नहीं रूके कदम

         पैदल यात्रा के दौरान बारिश ने आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बारिश का सामना किया। भीगते हुए केन्द्र सरकार और रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जीएम कार्यालय के सामने पहुंचकर न्याया की मांग को दुहराया। और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस से जमकर झूमा झटकी भी हुई।

मिलने से किया इंकार

          पैदल यात्रा कर जीएम कार्यालय पहुंचे आप नेताओं से जीएम ने मिलने से इंकार कर दिया। पुलिस ने सभी नेताओं को भवन से खींचकर बाहर निकाला। कुछ घण्टे बाद रेलवे का एक अधिकारी बाहर आए। उन्होने कहा कि हम आप लोगों की बातों से सहमत हैं। लेकिनचाहकर भी कुछ नहीं कर सकते। अधिकारी ने यह भी बताया कि शिकायत पत्र को आगे भेजा गया है। जो भी फैसला होगा उससे अवगत करा दिया जाएगा।

 उग्र आंदोलन की चेतावनी

                   आप नेता जसबीर  के अनुसार अभ्यर्थियों की मांग है कि साल 2018 भर्ती प्रक्रिया में वन कैन्डीडेट,वन आरआरबी नियम का पालन की बात कही गयी है। इसलिए एएलपी में उसी नियमों का पालन किया जाए। हम उग्र आंदोलन कर जीएम को युवाओं से बातचीत के लिए मजबूर करेंगे। जरूरत पड़ी तो जेल भरो आंदोलन भी करेंगे। लेकिन जोन के अभियर्थियो के साथ अन्याय नही होने देंगे।

कार्यकर्ताओं की भागीदारी

                प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं समेत प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला, कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह, प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर, जिला शहर अध्यक्ष उज्ज्वला कराडे, जिला यूथ विंग अध्यक्ष भागवत साहू, बेलतरा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद पांडे, आज़म मिर्ज़ा, राजदीप, सन्तोष बंजारे, शंकर कश्यप, मोहन यादव ,अमीरन, मनप्रीत, खगेश, गुलाम गौश,वरिष्ठ साथी नेता नागेश्वर मिश्रा, सहित ढेरो कार्यकर्ता साथीगण के साथ साथ ALP अभियर्थियों ने विशेष रूप से हिस्सा लिया
close