VIDEO- Bilaspur का वह ऐतिहासिक स्मारक…जहाँ आए थे… महात्मा गाँधी

Chief Editor
2 Min Read

(रुद्र अवस्थी)वक्त का पहिया अपने अंदाज में घूमता है…. लेकिन यह समय खुद भी कई इकाइयों और खंडों में बंटा हुआ है….. जो सेकंड , मिनट, घंटे से लेकर दिन,  सप्ताह,  महीने , साल और सदियों तक अलग – अलग नाम से जाना जाता है ।समय के पहिए के घूमने के साथ ही अपने आसपास कुछ ना कुछ घटित होता रहता है।  जिस पर सबकी नजर रहती है और इन घटनाओं को जान लेने की ललक  भी बनी रहती है । हम हर पल की घटनाओं से लेकर पूरे साल…. महीने और हफ्ते भर की गतिविधियों को बांट कर उसकी छानबीन और विश्लेषण में लगे रहते हैं…. हफ्ता वाल के इस अंक में हम हफ्ते भर   बिलासपुर और उसके आसपास इलाके में दर्ज हुई प्रमुख घटनाओं पर नजर डालेंगे….हमारी कोशिश होगी कि बिलासपुर और उसके आसपास हफ्ते भर में हुई घटनाओं को समेट कर  उसका ब्यौरा कुछ मिनटों में इस प्लेटफार्म पर आपके सामने पेश करें  ….पेश है हफ्ता वाल का नया अँक….. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इस हफ्ते बिलासपुर के पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें शिरकत करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात रखी कि छत्तीसगढ़ में 44 फीसदी जंगलों से घिरा हुआ है। यहां से देश के अन्य हिस्सों को भी ऑक्सीजन मिलता है। लेकिन इस प्रदेश में रोजगार और सिंचाई सुविधा की कमी है। इसका भी आकलन होना चाहिए ।

इसी हफ्ते बिलासपुर हाईकोर्ट ने सड़क पर बैठने वाले आवारा मवेशियों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के सभी नगर निगमों को जवाब – तलब किया है और नोटिस ज़ारी किए हैं। इसी तरह की अन्य ख़बरों के साथ ही गणतंत्र दिवस पर बिलासपुर के उस स्मारक के बारे में भी देखिए हमारा वीडियो

close