एक मुलाकात

VIDEO: CGWALL से बोले विधायक रजनीश सिंह-भूपेश सरकार के बचे हैं अब 40 महीने,कहां है नरवा-गरवा-घुरवा-बारी..?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

cgwall.com की खास पेशकश खुली बात में संपादक भास्कर मिश्र के साथ बेलतरा के भाजपा विधायक रजनीश सिंह ने प्रदेश और देश के मौजूदा हालात के साथ ही कोरोना काल को लेकर पर लंबी बातचीत की। उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के तमाम आरोपों को खारिज किया और उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर उठाए जा रहे कदमों के अच्छे नतीजे आने वाले समय में दिखाई देंगे।इससे अर्थव्यवस्था में मजबूती आएगी ।प्रदेश सरकार के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यकाल के 20 महीने निकल चुके हैं।अब 40 महीने बचे हैं।सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना शुरू की गई है।लेकिन यह कहां पर है.यह कांग्रेसियों को अभी बताना चाहिए।विधायक रजनीश सिंह ने यह सवाल भी उठाया कि कोरोना काल सीएम भूपेश बघेल ने अब तक छत्तीसगढ़ के विपक्षी नेताओं को बुलाकर इस संबंध में चर्चा क्यों नहीं की।जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं।विधायक रजनीश सिंह के साथ खुली बात इस वीडियो में देख सकते हैं:-

जो मिल गया..मुकद्दर समझ लिया..लोहिया
Back to top button
close