CM Bhupesh का डॉ रमन पर तीखा पलटवार

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। Chhattisgarh के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री को चूहा कहा था। महाराष्ट्र के अकोला रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वो खुद को छत्तीसगढ़िया किसान मानते हैं, लेकिन रमन सिंह उनके खिला बाघ, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों का इस्तेमाल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ट्विवीट करते हुए लिखा है कि …बडे लोगों को उनकी सामंती सोच मुबारक हो, मैं डाक्टर साहब के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करता हूं, चूहा बिल्ली, कुत्ता जैसे विभूषणों से विभूषित कर रहे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़िया किसान बर्दाश्त नहीं हो रहा है

ये पूर्व मुख्यमंत्री की सामंतवादी सोच है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़िया किसान रमन सिंह को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ..मैं तो छत्तीसगढ़िया किसान हूं, मुझे तो वो कभी चुहा, कभी बिल्ली, कभी कुत्ता इन विभूषणों से सुषोभित कर रहे हैं, तो उन्हें ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है। छत्तीसगढ़िया किसान उन्हें बर्दाश्त नहीं है। ये उनकी प्रवृति ही ऐसी है। उनकी सामंती प्रवृति ऐसी है चूहा, बिल्ली, कुत्ता जैसे शब्दों से विभूषित कर रहे हैं। ये उनकी सामंती प्रवृति को दर्शाता है।

आपको बता दें कि रमन सिंह ने एक ट्वीट किया था… जिसमें उन्होंने लिखा था किआप मन के वोट पा के एक मूसवा ह बघवा बने बईठे हवय अऊ हमर छत्तीसगढ़ ला दांत देखावत हे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close