बिलासपुर में AIIMS को लेकर कांग्रेस-भाजपा मे घमासान…सांसद के बयान पर विधायक का पलटवार…कहा..भाजपा में कुछ ठीक नहीं

Join WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर—बिलासपुर की राजनीति में एम्स अब बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। लेकिन यह सच है कि बिना संघर्ष किए बिलासपुर को अब तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। पहली पहली बार ऐसे देखने को मिला है कि बिलासपुर की जनता ने महसूस किया और प्रदेश सरकार ने विधानसभा से सर्वसम्मति से एम्स के लिए एक प्रस्ताव पारित कर भारत सरकार भेजा है। लेकिन प्रस्ताव पारित होने के तीसरे दिन ही भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी शुरू हो गयी है। अब जनता को भी महसूस होने लगा है कि उनकी किस्मत में जोन, एनटीपीसी, केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एअरपोर्ट की तरह एम्स भी बिना संघर्ष संभव नहीं है। रविवार को एक बयान में अरूण साव ने कहा कि प्रदेश सरकार जुमलाबाजी और नाटक से बाज आए। सिम्स संभल नहीं रहा है। और एम्स की मांग करने चले हैं। वही पलटवार करते हुए नगर विधायक ने एक बयान जारी किया कि सदन में एम्स के प्रस्ताव पर नेता प्रतिपक्ष समेत सभी  भाजपा नेताओं ने सुर में सुर मिलाया। लेकिन बाहर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष का एम्स को लेकर दिया गया बयान दुर्भाग्यजनक है। बयान से जाहिर होता है कि भाजपा में कुछ ठीक नहीं चल रहा है । अन्यथा सांसद अरूण साव की तरफ से बिलासपुर में एम्स के विरोध में ऐसा बयान हरगिज नहीं आता।

 

सांसद अरूण साव का एम्स पर बयान

 

फिलहाल प्रदेश सरकार ने संभावना के मद्देनजर विधानसभा में सर्वदलीय मंशानुरूप बिलासपुर में एम्स खोले जाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। मामले को लेकर धीरे धीरे राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। रविवार अपने सरकारी आवास पर सांसद अरूण साव ने मीडिया को बताया कि दरअसल प्रदेश सरकार एम्स को लेकर सिर्फ जुमलेबाजी और नाटक कर रही है। सिम्स संभल नहीं रहा है। दवाई नहीं है…हालत बहुत ही दयनीय है। और एम्स की मांग करने चले हैं। अरूण साव ने बताया कि दो सौ करोड़  का मल्टिस्पेशिलिटी अस्पताल तक बनवा नहीं पा रहे हैं। आखिर यह नाटक नहीं तो और क्या है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है और चले हैं एम्स की मांग करने।

नगर विधायक शैलेष ने कहा..टैक्स प्रेमी प्रधानमंत्री ने फिर दिया गरीबों को धोखा..बढ़ाया जूता चप्पल पर टैक्स..उचित मंच पर रखेंगे व्यापारियों का दर्द
READ

नगर विधायक शैलेष का पलटवार

बयान पर पलटवार करते हुए नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि सांसद अरूण साव का बयान बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री बिलासपुर की जनता के उम्मीदों के अनुरूप एम्स को लेकर भारत सरकार को प्रस्ताव दिया है। विधानसभा में बिलासपुर में एम्स खोले जाने की मांग का सभी ने समर्थन किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत ने मांग का स्वागत किया। आश्चर्य की बात है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सदन में समर्थन करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ एम्स का विरोध कर रहे हैं। इससे जाहिर होता है कि भाजपा में कुछ गड़बड़…यानि फूट है..। अरूण साव बिलासपुर के सांसद हैं..उनसे जनता को उम्मीद है कि बिलासपुर में एम्स के प्रस्ताव का समर्थन करें। लेकिन दुर्भाग्यजनक है कि अरूण साव ने ऐसा बयान दिया है।

शैलेष पाण्डेय ने कहा कि बयान से ऐसा महसूस हो रहा है कि अरूण साव भाजपा अध्यक्ष पहले और सांसद बाद में है। इसलिए उन्होने पार्टी को खुश करने के लिए एम्स का विरोध किया है। लेकिन जनता सब देख रही है।