VIDEO: Congress नेता ने रोड शो में की नोटों की बारिश, लूटने के लिए टूट पड़ी भीड़

Shri Mi
2 Min Read

मांड्या: कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने आज यानी बुधवार को मांड्या में एक रैली के दौरान लोगों पर नोटो की बारिश की. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बेविनाहल्ली के पास एक रोड़ शो में के लोगों पर नोट फेंकते हुए नजर आ रहे है.वहां मौजूदा भीड़ रुपए को लूटने के लिए टूट पड़ी.शिवकुमार स्वंय को कांग्रेस से सीएम पद का दावेदार बता चुके है. उनके साथ रैली में कांग्रेस के अन्य नेता भी मौजूद थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

वीडियो में शिवकुमार एक बस के ऊपर खड़े नजर आ रहे है उस रैली में शामिल लोगों के ऊपर वो नोट फेकते नजर आ रहे है. बता दें शिवकुमार वोक्कालिगा समाज से आते हैं. कांग्रेस पार्टी ने वोक्कालिगा समाज में अपने पकड़ को मजबूत करने के लिए ये रैली करवाई थी. ये समाज कर्नाटक समाज में एक बड़ा वोट बैंकहै.

बीजेपी लगा चुकी है गंभीर आरोप

डीके शिवकुमार को कांग्रेस का बड़ा नेता माना जाता है. बीजेपी ने उन पर अपने विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया था. इस साल मई में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टिया चुनाव प्रचार-प्रसार में जुटी है. कर्नाटक सीएम बसवराज बोम्मई ने हाल में एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में कहा था कांग्रेस को चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे है. इसलिए डीके शिवकुमार बीजेपी के विधायकों को तोड़ने में लगे हुए है.

कांग्रेस ने पहली सूची की जारी

उन्होंने ये भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी को अब जनता का सहयोग नहीं मिलेगा. बता दें कांग्रेस ने हाल में ही124 उम्मीदवारों के साथ पहली लिस्ट जारी की है. वहीं बीजेपी की तरफ से कोई लिस्ट नहीं आई है. इस साल मई महीने में कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होगीकर्नाटक में टोटल 224 सीटें हैं. पिछले चुनाव में भाजपा अन्य सीटें बाकी के खेमे में गई थी.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close