पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल ने कहा…पैसा केन्द्र का…कोटा भी केन्द्र का..राज्य ने तो सैल्समैन का काम किया.. प्रधानमंत्री को बधाई
किसानों को पिछले साल की अन्तर राशि अभी तक नहीं मिली...धरमलाल

बिलासपुर—छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में किसानों से रिकार्ड धान खरीदी के लिए केन्द्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देता हूं। धान खरीदी के दौरान सरकार की भूमिका सिर्फ सैल्समैन या एजेन्ट की रही है। क्योंकि प्रधानमंत्री की सोच रही है किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। यही कारण है कि उन्होने सेन्ट्रल पूल में धान का कोटा बढाया। समर्थन मूल्य राशि का भुगतान भी किया। भला इसमें राज्य सरकार की भूमिका खरीदने की कहां रह जाती है।
धरमलाल कौशिक ने कहा कि रिकार्ड तोड़ धान खरीदी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जाहिर करता हूं। उन्होने रिकार्ड तोड़ धान खरीद कर किसानों को लाभ पहुंचाया है। किसानों के चेहरे खिले हुए। धरम ने कहा राज्य सरकार तो केवल धान खरीदी का एक माध्यम मात्र है। क्योंकि राज्य सरकार को धान खरीदना और चावल बनाकर केन्द्र सरकार को देना है। केन्द्र सरकार ने पिछली बार सेन्ट्रल पूल के लिए राज्य सरकार से 61 लाख मीट्रिक टन खरीदा है। प्रधानमंत्री ने किसानों की चिंता करते हुए धान का एक एक दाना खरीदने का संकल्प लिया। यही कारण है कि इस बार पूल का कोटा बढ़ाया है।सरकार का काम केवल सैल्समैन की तरह खरीदना है।
धरम ने बताया कि धान खरीदी मे राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। क्योंकि बारदाना से लेकर समर्थन मुूल्य की व्यवस्था केन्द्र सरकार का काम है। खाते में केन्द्र सरकार ने ही समर्थन राशि जमा किया है। इसमें एक रूपया भी राज्य सरकार का नहीं है। राज्य सरकार ने अभी तक पिछले साल का चौथी किश्त की अन्तर राशि का भुगतान नहीं किया है। राज्य सरकार को झूठी वाहवाही नहीं लेनी चाहिए। क्योंकि उनका काम सिर्फ सैल्समैन का है। यदि वाहवाही लूट रहे हैं..और धान खरीदी की बात कर रहे हैं..तो वह झूठ बोल रहे हैं।