videoः अब जेल में मनेगी होली..आबकारी की बड़ी कार्रवाई..भारी मात्रा में शराब और लहान जब्त ..सहायक आयुक्त ने कहा तेज होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर—शुक्रवार को होली के ठीक दो दिन पहले आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगाराडीह, जाली में भारी मात्रा में शराब और लहान बरामद किया है। छापामार कार्रवाई में चार लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय धारा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए चारो अब जेल में होली मनाएंगे। जबकि एक आरोपी को आबकारी विभाग ने जमानतीय धारा के तहत गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              जिला आबकारी अधिकारी और सहायक आयुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि मुखबीर की सूचना और कलेक्टर का आदेश पर कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। छापामार कार्रवाई टीपी भूखाखरे के मार्गदर्शन में कोटा वृत के जाली और बिल्हा वृत के नगाराडीह गांव में की गयी है। कार्रवाई के दौरान कोचियों को गिरफ्तार भी किया गया है।

           सहायक आयुक्त नीतू नोतामी ठाकुर ने बताया कि कार्रवाई के पहले कलेक्टर के निर्देश पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसके.द्विवेदी अगुवाई में दारोगा आशीष सिंह, आनन्द वर्मा, मुकेश पाण्डेय, रमेश कुमार दुबे, कोमल सिदार, अविनव रायजादा जया मेहर समेत स्टाफ के अन्य सदस्यों ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 

            कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने जाली और नगाराडीह से कुल 230 लीटर शराब जब्त किया है। इसके अलावा दोनो ठिकाने से करीब 1900 किलोग्राम लहान बरामद किया गया है। बरामद माल की कीमत लाखों रूपयों में है। इस दौरान कुल प्रकरण दर्ज किए गए। चार लोगों के खिलाफ गैर जमानतीय धारा 34(1)(क)(घ), 34(2) और 59(क) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जबकि एक महिला कोचिया के खिलाफ जमानतीय धारा 34 (1) का प्रकरण दर्ज हुआ है।

                 पकड़े गए पांच में से चार आरोपी शगुन रात्रे पिता भाऊराम रात्रे नगाराडीह, सुनीता नेताम पति स्वर्गीय नरेश नेताम जाली, मंजू मराठी पति लक्ष्मी नारायण जाली और पंचराम संवरा पिता छेदी लाल जाली को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल कराया गया है। एक अन्य आरोपी सरस्वती सवरा पति राजकुमार जाली को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा किया गया है।

                  सहायक आबकारी आयुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कोचियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की जाएगी। किसी भी सूरत में शराब की अवैध बिक्री और निर्माण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

close