VIDEO-IG डांगी ने कहा-भूगोल से पुलिस की छवि धूमिल हुई..घटनाक्रम को बताया दुर्भाग्यजनक कहा,SP पेश करेंगे डीजीपी के सामने जांच रिपोर्ट

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— मैग्नेटो माल स्थिल भूगोल बार घटनाक्रम को लेकर आई जी रतनलाल डांगी ने चिंता जाहिर की है। पत्रकारों से आईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि रविवार को भूगोल बार में जो कुछ भी हुआ…विभाग की गरिमा पर चोट पहुंची है। यह काफी दुर्भाग्यजनक भी है। मामले में जांच रिपोर्ट डीजीपी के सामने पेश किया जाएगा। और उचित कार्रवाई भी होगी।
 
               रविवार की रात्रि भूगोल बार में राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ हुए घटनाक्रम पर आईजी रतनलाल डांगी ने दुख जाहिर किया है। उन्होने कहा कि राजपत्रित अधिकारियों का जीवन आदर्श होना चाहिए। बार में जो कुछ भी हुआ..उससे विभाग की गरिमा को धक्का लगा है। इस प्रकार की घटनाक्रम की पुनराबृत्ति नहीं होनी चाहिए।
 
                        आईजी ने बताया कि मामले को पुलिस महकमे ने संजीदगी से लिया है। डीजीपी ने जांच का आदेश दिया है। पुलिस कप्तान जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट डीजीपी के सामने पेश करेंगे।
        उन्होने बताया कि अधिकारियों को पूर्व आदेश के अनुसार स्थानान्तरित किया गया है। सभी से पूछताछ भी गयी है। घटनाक्रम को लेकर सभी अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। डांगी ने दुहराया कि विभाग को अधिकारियों की गतिविधियों से धक्का लगा है। यह बहुत ही दुर्भाग्यजनक भी है।
close