मेरा बिलासपुर

videoःकोरोना से बचाने चर्चा में एक तहसीलदार की पहल..छेरछारा महापर्व..पर करवा दिया मुनादी..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिलासपुर—-सीपत तहसीलदार का कोरोना से आम लोगों को बचाने का प्रयास खूब पसंद किया जा रहा है। तहसीलदार का प्रयास इन दिनों प्रदेश में चर्चा का विषय है। लोग तहसीलदार के प्रयास की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। कभी साप्ताहिक बाजार में सबको मास्क लगाने की सलाह दे रहे है..तो कभी निर्देश देते पाए जा रहे हैं कि खरीददारी करने वाले ने यदि मास्क नहीं पहना है तो उसे सामान नहीं दिया जाएगा। जिसे ऐसा करने पाया गया उसके उसके खिलाफ चालान काटा जाएगा। बहरहाल तहसीलदार शशिभूषण सोनी का प्रयोग सीपत में सफल होते भी नजर आ रहा है। 

                  आस्था विश्वास और जनसरोकार का छेरछेरा पर्व पर तहसीलदार शशिभूषण का फरमान पिछले 24 घंटे से चर्चा का विषय है। तहसीदार ने मुनादी करवाया कि छेरछेरा मांगने वालों ने मास्क नहीं लगाया है तो ऐसे लोगों को छेरछारा नही दिया जाएगा। 

                           पहले देखें छेरछेरा पर्व पर उमंग भरने वाला नृत्य और गीत..और अब सुनिए तहसीलदार के फरमान पर मुनादी करते कोटवार को..क्या कुछ कह रहा है।

इंक्रीमेंट NEWS-वार्षिक वेतनवृद्धि निर्धारित तिथि को ही मिलेगी,वेतनवृद्धि का एरियर्स...
Back to top button
close