देर रात बाइक चोरों को कैमरे ने पकड़ा..नहीं रूक रहा चोरी का सिलसिला…..आप भी देखें..चोरो का लाइव वीडियो
देर रात मोटरसायकल चोरी करते कैमरे ने आरोपियों को पकड़ा

बिलासपुर—-(टेकचंद कारड़ा)—तखतपुर में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। कुछ दिनों पहले ही स्थानीय व्यापारी संघ ने एक दिन के लिए व्यापार बन्द कर प्रदर्शन भी किया था। मामले में पुलिस प्रशासन ने चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का आश्वासन दिया। बावजूद इसके चोरी की घटना रूकने का नाम नहीं ले रही है।
इसी क्रम में बीती रात अज्ञात चोरों ने गुरुद्वारा रोड पर खड़ी दो दुपहिया वाहन को चोरी कर उड़ा कर ले गए। चोरी की सारी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं। तखतपुर गुरुद्वारा रोड के पास रहने वाले शैलू सिंगरौल और जितु सिंगरौल अपनी बाइक को रात में घर के बाहर खड़े कर सो गए।
सीसीटीवी मेे देख सकते हैं कि किस तरह लगभग 1 बजे दुपहिया वाहन में 3 लोग आते हैं । दो अज्ञात युवक मोटरसायकल से उतरकर घर के बाहर खड़ी दुपहिया वाहन को चोरी कर ले गए। दो चोर बाइक को आसानी से पहले कुछ दूर लेकर गये । इसके बाद बाइक लेकर कहा फरार हुए किसी को भनक नहीं लगी। बहरहाल मामला एक बार फिर पुलिस तक पहुंच गया है।