videoःमाफिया ने जमीन को 5 बार बेचा..अब सभी लगा रहे पुलिस का चक्कर..पीडितों ने बताया माफिया दे रहा धमकी..जिसे जो करना हो कर ले

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

बिलासपुर— शहर का नामचीन जमीन माफिया और बिल्डर से परेशान लोरमी निवासी दुर्गा ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि जमीन माफिया और उसकी पत्नी ने 2010 में जमीन बेचा। इसके बाद इसी जमीन को पांच बार बेच चुका है। अब जमीन मांगने पर खुलेआम धमकी देता है कि जहां जाना है जाओ…जो उखाड़ना है..उखाड़ो..उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पीड़ित ने बताया कि पुलिस कप्तान ने मामले में एडिश्नल एसपी को जांच का आदेश दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      पुलिस कप्तान पारूल माथुर के जनदर्शन कार्यक्रम में जमीन माफिया से परेशान पीड़ित ने जमीन दिलाए जाने की गुहार लगाई है। लोरमी निवासी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि कोटा क्षेत्र के रानीसागर में 2010 में 20 डिसमिल जमीन बिलासपुर के नामचीन बिल्डर और जमीन दलाल राकेश शर्मा और सुनीता शर्मा से खरीदा। जमीन की रजिस्ट्री बाटांकन समेत नामांतरण भी कराया। जमीन खरीदी की उसके पास लिखा पढ़ी और पट्टा भी है।

                      इसके अलावा उसने राकेश शर्मा को विकास कार्य के लिए 20 हजार रूपए भी दिया है। हाल फिलहाल उसकी बेटी की शादी होने वाली है। रूपयों की कमी महसूस किए जाने पर परिवार के सदस्यों ने कोटा की जमीन को बेचने का फैसला किया। ग्राहक मिलने पर जमीन दिखाने मौके पर गया। इस दौरान जानकारी मिली कि जमीन पर दूसरा कोई काबिज है।

             आनन फानन में पटवारी के पास भी गया। उन्होने बताया कि जमीन उसकी नहीं है। फिर जमीन माफिया राकेश शर्मा के पास भी गया। उसने दो टूक कहा कि हमें जमीन से कोई लेना देना नहीं है। जमीन तलाशना हमारा काम भी नहीं है। एक वकील कर लो..जमीन तलाश कर दे देगा। इस दौरान उसने कई बार जमीन दलाल माफिया राकेश से सम्पर्क किया। उसने कहा कि जमीन नहीं देगा। जो उखाड़ना है उखाड़ लो। हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है।

                   दुर्गा प्रसाद ने बताया कि पुलिस कप्तान ने एडिश्नल एसपी को मामले में कार्रवाई करने को कहा है। पत्रकारों को दुर्गा ने जानकारी में लाया कि राकेश  शर्मा से 6 लाख में 20 डिसीमिल जमीन खरीदा था। उसने 2010 के बाद उसी जमीन को अलग अलग समय में 5 लोगों को बेच दिया है। अब सभी लोग जमीन पाने के लिए चक्कर काट रहे है।

                                   जानकारी देते चलें कि राकेश शर्मा जमीन सम्बधित विवाद को लेकर दो बार जेल का सैर सपाटा भी कर आया है।

                   

close